कई नेताओं ने थामा AAP का दामन; केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव लोकेश बंसल समेत कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व निर्वाचित अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार ने ‘आप’’ की सदस्यता ली। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव लोकेश बंसल समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व निर्वाचित अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार ने ‘आप’’ की सदस्यता ली।
सुशांत सिंह ने भी ज्वाइन की आप
इसके अलावा, दिल्ली की ‘‘आप’’ सरकार की स्कॉलरशिप की मदद से लंदन से लॉ की डिग्री लेकर आए सुशांत सिंह ने केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।