Delhi MCD By Election Result: एमसीडी उपचुनाव में उलटफेर, BJP की कम गईं सीटें, कांग्रेस को फायदा, 12 वार्ड में कहां से कौन जीता?

Delhi MCD By Election Result LIVE: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए. एमसीडी उपचुनाव में भाजपा को घाटा हुआ है, जबकि कांग्रेस को फायदा हुआ है. आम आदमी पार्टी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. भाजपा 7 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है. पिछली बार से 2 सीट कम है. 30 नवंबर को जिन 12 वार्ड में मतदान हुआ था, उनमें से नौ वार्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि बाकी पर आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद थे.

Delhi MCD Upchunav WradWise Winners List: दिल्ली में सत्ता का सेमीफाइनल हो गया. दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के नतीजे आ गए. एमसीडी यानीदिल्‍ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में हुए उपचुनावों भाजपा का दबदबा बरकरार रहा. हालांकि, 2 सीटें कम हो गईं. एमसीडी उपचुनाव के लिए मतगणना आज यानी तीन दिसंबर (बुधवार) सुबह आठ बजे से हुई. 12 वार्ड में हुए उपचुनाव में 51 उम्‍मीदवारों के भविष्‍य का फैसला हुआ. एमसीडी उपचुनाव में 12 वार्ड में से 7 सीटों पर भाजपा की जीत हुई, जबकि आप 3 सीटों पर ही बरकरार रही. कांग्रेस को एक सीट मिली है और एक निर्दलीय के खाते में गई है. एमसीडी उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इन उम्‍मीदवारों का भाग्‍य 30 नवंबर को ईवीएम में बंद हो गया था. चुनाव आयोग अब रिजल्ट जारी कर दिया है. तो चलिए जानते हैं किस सीट से कौन हारा और कौन जीता. (जैसे-जैसे नतीजे आते जाएंगे, कॉपी अपडेट होती जाएगी.


दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का सार
AAP ने पिछली बार 3 जीती थीं. इस बार भी तीन जीती है लेकिन अपनी चांदनी महल और चांदनी चौक सीट हारी.
चांदनी महल सीट पर शोएब इकबाल का दबदबा बरकरार, शोएब इकबाल और विधायक आले इकबाल समर्थित उम्मीदवार ने AAP उम्मीदवार को पटखनी दी.
बीजेपी को दो सीटों का नुकसान, संगम विहार कांग्रेस ने और नारायणा AAP ने बीजेपी से छीनी.
बीजेपी ने AAP से चांदनी चौक सीट कब्जाई.
कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. पिछली बार कांग्रेस के पास इन 12 में से एक भी सीट नहीं थी.

*30 नवंबर को जिन 12 वार्ड में मतदान हुआ था, उनमें से नौ वार्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि बाकी पर आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद थे.
कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी
चुनाव आयोग के मुताबिक, एमसीडी उपचुनाव में वोटों की गिनती के लिए 10 सेंटर बनाए हैं. शुरुआती रुझान आ रहे हैं और नतीजे दोपहर तक घोषित हो जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, कंझावला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली समेत जिलों में कुल 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इन उपचुनावों को विश्‍लेषकों द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली भाजपा की दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. इससे नगर निगम सदन में पार्टी की स्थिति में भी काफी बदलाव आ सकता है.


पिछले चुनाव का क्या था रिजल्ट
दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद मौजूदा एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि 250 सदस्‍यीय नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.


रेखा गुप्ता का बढ़ेगा कद?
भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कद बढ़ने की उम्मीद है. उनकी ई-बस, स्‍वास्‍थ्‍य और बीमा कल्‍याणकारी योजनाओं और छठ व्रतियों के लिए व्‍यवस्‍थाओं के लिए सकारात्‍मक सार्वजनिक रिपोर्ट कार्ड पेश होने की उम्‍मीद है.
आप के लिए क्यों जरूरी ये उपचुनाव

Source of news :- news18.com


उपचुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि अभी उसके 99 पार्षद हैं और वह इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता सौंपने के बाद शहर की राजनीति में खोई हुई जमीन वापस पाना चाहती है.


Related Posts

Hyderabad Airport: हैदराबाद में एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Hyderabad Airport: हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि तीनों विमानों की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है. इंडिगो…

गोवा नाइट क्लब ‘रोमियो लेन’ का मैनेजर गिरफ्तार, 25 मौतों के मामले में दिल्ली से दबोचा गया

गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब के मैनेजर भारत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी गोवा पुलिस द्वारा की गई, क्योंकि भारत के नाइट क्लब में अब तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *