Delhi Metro News: यमुना बैंक मेट्रो स्‍टेशन बंद, परेशानी होनी तय, घर से निकलने से पहले जान लें ताजा अपडेट

Delhi Metro News: यमुना में बाढ़ के कारण Yamuna Bank मेट्रो स्टेशन को बंद करना पड़ा है. इससे Anand Vihar Terminal और Noida जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती है. इन दोनों सेक्‍शन पर रोजाना हजारों की तादाद में यात्री सफर करते हैं.

Delhi Metro News: दिल्‍ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यमुना में बाढ़ के चलते यमुना बैंक मेट्रो स्‍टेशन को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इससे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्‍टेशन और नोएडा जानेवाले हजारों लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल देश की राजधानी दिल्‍ली के बड़े रेलवे स्‍टेशनों में से एक है. यहां से मुख्‍य तौर पर पूरब यानी यूपी-बिहार के लिए ट्रेनें जाती हैं, ऐसे में रोजना सैकड़ों-हजारों की तादाद में लोग आनंद विहार मेट्रो स्‍टेशन जाते हैं. यह मेट्रो स्‍टेशन राजीव चौक-यमुना बैंक-वैशाली सेक्‍शन पर पड़ता है. दूसरी तरफ, यमुना बैंक से ही नोएडा के लिए मेट्रो ट्रेनें जाती हैं. इस रूट पर हर दिन हजारों की तादाद में कामकाजी लोग ट्रैवल करते हैं.


बता दें कि यमुना बैंक मेट्रो स्‍टेशन दिल्‍ली मेट्रो के ब्‍लू लाइन रूट पर आता है और बड़ा इंटरचेंज स्‍टेशन है. यहां से उत्‍तर प्रदेश के दो बड़े जिले (गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर) मेट्रो से कनेक्‍ट होते हैं. गाजियाबाद और नोएडा दिल्‍ली-एनसीआर के दो बड़े शहर होने के साथ कमर्शियल हब भी हैं. यमुना बैंक से एक रूट लक्ष्‍मी नगर, आनंद विहार टर्मिनल होते हुए वैशाली (गाजियाबाद) तक जाता है. इसी सेक्‍शन पर आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्‍टेशन और बस अड्डा पड़ता है, ऐसे में मेट्रो के इस रूट पर बड़ी संख्‍या में लोग ट्रैवल करते हैं. दूसरी तरफ, यमुना बैंक से ही अक्षरधाम, मयूर विहार होते हुए मेट्रो ट्रेन नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी तक जाती है. नोएडा देश के बड़े कमर्शियल हब में से एक है. इस रूट पर रोजाना हजारों की तादाद में लोग सफर करते हैं.

Source of news:- news18.com


DMRC ने बयान जारी कर किया अलर्ट
इससे पहले दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से यमुना बैंक को आमलोगों के लिए बंद करने को लेकर औपचारिक तौपर बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है – यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक जाने वाला संपर्क मार्ग फिलहाल दुर्गम है. कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और वैकल्पिक मार्गों पर विचार करें. हालांकि, स्टेशन चालू है और इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है.

Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *