
पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण पक्के निर्माणों पर नहीं हो सकी कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। प्याली चौक के पास बृहस्पतिवार को भी नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। निगम के दस्ते ने डबुआ कॉलोनी में बनी लगभग 250 से अधिक झुग्गियों पर जेसीबी चलाकर जमीन को मुक्त कराया। हालांकि, इस दौरान पर्याप्त पुलिसबल न मिलने पर पंचकुइयां रोड पर पक्के निर्माण वाली इमारतों पर कार्रवाई नहीं हो सकी।Source of news-Amar Ujala
नगर निगम की ओर से पिछले एक सप्ताह से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर बड़े नालों के ऊपर हुए कब्जों को मुक्त कराया जा रहा है। एफएमडीए के सफाई अभियान में नालों पर हुआ अतिक्रमण बाधा डाल रहा था। एफएमडीए की मांग पर सबसे पहले बड़े नालों पर हुआ अतिक्रमण हटाया रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को प्याली चौक पर कुछ मैरिज लॉन, अस्पताल का हिस्सा और अवैध रूप से बने घरों पर कार्रवाई की गई थी। इनमें अधिकतर पक्के निर्माण थे।
बृहस्पतिवार को प्याली चौक के पास डबुआ काॅलोनी के निकट अतिक्रमण कर बनाई गईं लगभग 250 झुग्गियों पर कार्रवाई करते हुए ढहाया गया ।
मांग के अनुरूप नहीं मिल पाई सुरक्षा
नगर निगम की टीम ने प्याली चौक पर बुधवार को कुछ ही घरों, बैंक्वेट हॉल और अस्पताल की बढ़ाई गई जगह पर अभियान चलाया था। बृहस्पतिवार को भी इसी रोड पर पक्के निर्माण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाना था लेकिन मांग के अनुरूप सुरक्षा न मिलने पर यहां पर अतिक्रमण अभियान को आगे के लिए टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें…फरीदाबाद: परिचित ने चार महीने के बच्चे का किया अपहरण, सदमे में मां ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या