दिल्ली: कालकाजी मंदिर में चुन्नी न देने पर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘हाथ नहीं कांपे’

Kalkaji Mandir Murder: दिल्ली के कालकाजी में चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर श्रद्धालुओं ने एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के कालकाजी से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शुक्रवार (29 अगस्त) को रात 9.30 बजे के करीब श्रद्धालुओं ने सेवादार की पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर भड़के हुए थे. आवेश में आकर लोगों ने सेवादार को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई.

वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. कालकाजी थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

हरदोई के रहने वाले थे सेवादार
मृतक की पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वह यूपी के हरदोई का रहने वाला है. आरोपियों ने उस पर लाठी और डंडों से हमला किया था. हमले के बाद उसे तुरंत एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए थे. प्रसाद में चुन्नी मांगने पर उनके बीच बहस हो गई थी. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बदमाश लाठी-डंडे लेकर सेवादार को बेरहमी से मारने लगे.

अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर जताई नाराजगी
इसको वारदात को लेकर अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. उन्होंने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा, “कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? बीजेपी के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं. क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?”

Source of News:- abplive.com

15 साल से मंदिर में सेवा दे रहे थे योगेंद्र
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि योगेंद्र सिंह बीते 15 साल से कालकाजी मंदिर के सेवादार थे. हत्या के आरोप में दक्षिणपुरी के रहने वाले 30 वर्षीय अतुल पांडे को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


Related Posts

अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर भड़के खालिस्तानी आतंकी, दिलजीत दोसांझ को दी धमकी

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने दिलजीत दोसांझ को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को रद करने की धमकी दी है। यह धमकी दोसांझ द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर…

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: चमत्कार की तैयारी, कृत्रिम बारिश से भीगेगी दिल्ली, सेसना एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: दिल्ली में क्लाउड सिडिंग यानी कृत्रिम तरीके से बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ऐसी पूरी संभावना है कि दिल्ली में मंगलवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *