
Delhi Election के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने AAP पर जमकर हमला बोला और अरविंद केजरीवाल को नटवरलाल करार दिया। चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है और प्रदूषण दिया है।
Source of News:- Jagran
पूर्वी दिल्ली। Delhi Election 2025 दिल्ली में करावल नगर में जनसभा में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा मामा को करावल नगर वालों ने बुलाया और मामा देखो चले आए।
दिल्ली को कर दिया बर्बाद
शिवराज सिंह ने कहा कि राम हर किसी के रोम-रोम में बसे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा व प्रदूषण दिया। केजरीवाल ने दिल्ली वालों को पानी नहीं दिया। दिल्ली में शराब की नदियां बहा दीं। अरविंद केजरीवाल नटवरलाल है, उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं। केजरीवाल देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं। कहा था सत्ता में आने पर बंगला नहीं लेंगे। लेकिन सत्ता में आते ही बंगला व गाड़ी दोनों ली।
Connect with us:-