Deoria News: पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, फायर कर हो रहे थे फरार; जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

देवरिया में बरवाडीह के पास ई-रिक्शा को टक्कर मारने के दो आरोपी पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। मुठभेड़ में दोनों तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए जिनके पैर में गोली लगी है। उनकी पहचान खुर्शीद शाह और मुनाब अली के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

देवरिया। एक दिन पूर्व बरवाडीह के समीप ई रिक्शा को ठोकर मारने के दो आरोपित पशु तस्कर जाँच के क्रम में घटना स्थल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किए, पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों पशु तस्करो को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों पशु तस्कर रात में पिकअप से पशुओं को लादकर बिहार ले जाते समय शुक्रवार की सुबह ई-रिक्शा को ठोकर मार दिये थे। जिसमें ई रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। दोनों पशु तस्करो के पैर में गोली लगी है।

दोनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। रात में इमरजेंसी पहुंचे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दोनों घायल पशु तस्करों का हाल जाना।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान खुर्शीद शाह पुत्र मीर हसन निवासी-शेख टोलीया थाना पडरौना जनपद कुशीनगर एवं मुनाब अली पुत्र संजय शाह निवासी-अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) के रुप में हुई है।

पुलिस बरूआडीह के पास पिकअप के पास अभियुक्तों को घटना स्थल जांच के क्रम में पिकअप वाहन के पास ले जा रही थी। जहां पर आरोपितों द्वारा पिकअप वाहन में रखे देशी तमंचे को निकाल कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। दोनों पशु तस्कर घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। दोनों के पास से दो देशी तमंचा, पांच अदद जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद हुआ।

source of jagran

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि त्रिवेन्द्र मौर्य थानाध्यक्ष बरियारपुर देवरिया, उनि दीपचंद, उनि सुनील कुमार, मुआ चन्द्रप्रकाश,कां राकेश आदि शामिल रहे।

Related Posts

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी…

UP: ‘मैंने मार डाला…’, लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल; पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने चाकू से इंजीनियर का गला काट दिया। इसके बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *