क्या लाल किले के सामने उमर ने तैयार किया बम? फॉरेंसिक जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

लाल किले के सामने हुए धमाके की जांच में फॉरेंसिक टीम को अहम सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक उमर ने लाल के सामने ही बम तैयार किया था। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

दिल्ली में लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट की जांच जारी है। इस दौरान फॉरेंसिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि धमाके के दौरान काम में सवार डॉक्टर उमर बम बनाने में एक्सपर्ट था। धमाके के दैरान मौके पर मौजूद i 20 कार के 60 प्रतिशत मिले एक्ज़ाबिट से घटना का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट के लिए टाइमर का भी इस्तेमाल किया गया था। फॉरेंसिक टीम को मौके से पतले तार मिले हैं। इसके अलावा ब्लास्ट करने के लिए डेटोनेटर-टाइमर भी इस्तेमाल किया गया था।

फॉरेंसिक टीम को मिले 48 सैंपल
जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से अभी तक 48 सैंपल्स मिले हैं। इन सैंपल्स से वह बम धमाके की प्रवृत्ति के बारे में पता लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर ने अमोनियम नाइट्रेट में अन्य विस्फोटक मिलाकर बम तैयार किया था। इस बम को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां जानने में जुटी हैं कि डॉक्टर उमर मोहम्मद ने बम को कहां पर तैयार किया था? इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या लाल किले की पार्किंग में 3 घंटे के दौरान उमर ने बम तैयार किया?

Source of News:- indiatv.in

नौगाम में हुआ धमाका
फिलहाल लाल किले के सामने हुए धमाके की जांच चल रही है। इस बीच फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक से श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाका हो गया है। श्रीनगर के नौगाम में हुए इस धमाके की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और गृह मंत्रालय ने इस धमाके को लेकर अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। गृह मंत्रालय ने नौगाम में हुए धमाके को आतंकी घटना नहीं बताया। इसके अलावा डीजीपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 9 लोगों की जान गई है।

Related Posts

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, फिदायीन मॉड्यूल का सरगना निकला डॉक्टर मुजफ्फर राथर; अफगान में छिपे होने की आशंका

Delhi Red Fort Blast: सुरक्षा एजेंसियों की अब तक की जांच में ये साफ हो चुका है कि अदील का भाई डॉक्टर मुजफ़्फर अहमद राथर इस पूरे ग्रुप का हिंदुस्तान…

खुलासा: 32 कारों से धमाकों के लिए मेवात में तैयार किए गए 60 लड़ाके, एक पोस्टर ने पूरे देश को दहलाने से बचाया

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी डॉ. शाहीन ने देश को दहलाने की साजिश के तहत मेवात में 60 से ज्यादा लड़ाके तैयार कर लिए थे। शाहीन इन्हें ट्रेनिंग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *