डॉक्टर टेटर मॉड्यूल: क्या पुलवामा से बड़ी तबाही की थी योजना? तब 60 किलो RDX का हुआ था यूज, अब मिले 360KG विस्फोटक

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 360 किलो विस्फोटक और एसॉल्ट राइफल बरामद होने के बाद कोहराम मच गया है. इस घटना से किसी बड़ी तबाही की साजिश का खुलासा हुआ है. विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक है कि पुलवामा हमले से भी बड़ी तबाही आ सकती थी.

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान एक डॉक्टर के ठिकाने से बरामद 360 किलो विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. यह डॉक्टर देश में कितनी बड़ी तबाही मचाने की योजना बना रहा था इसकी कल्पना केवल इसी से की जा सकती है कि 14 फरवरी 2014 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में केवल 60 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था. उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक से कितनी बड़ी तबाही आ सकती थी.


रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों से कनेक्शन के आरोप में हरियाणा के फरीबादबाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर पावडर नुमा 360 किलो अमोनियम नाईटेड बरामद किया है. इसके अलावा कई अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं. अमोनियम नाइट्रेट से लो इंटेंसिटी और हाई इंटेंसिटी विस्फोट करने के लिए विस्फोटक तैयार किया जाता है. देश में इससे पहले कई आतंकी वारदातों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया गया है और एजेंसियों ने अमोनियम नाइट्रेट पहले भी कई आतंकी वारदातों की साजिश में बरामद किया है. इसके अलावा यहां से एसॉल्ट राइफल भी बरामद की गई है. इस पूरे ऑपरेशन को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. इस ऑपरेशन को बीते करीब 15 दिनों से चलाया जा रहा था.


फरीदाबाद पुलिस ने बताया

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस मामले में दो गिरफ्तारी हुई है. एक फरीदाबाद से दूसरी सहारनपुर से. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर यहां पर यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. यूनिवर्सिटी का नाम अल फिला है. इस पूरे टेरर मॉड्यूल का पर्दाफास करने के लिए 15 दिनों से ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा था. ऑपरेशन अब भी जारी है. सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए वह बहुत सारी डिटेल्स अभी नहीं बता सकते हैं. इस पूरे मॉड्यूल का एक डॉक्टर अभी भी फरार है. नौ दिन पहले डॉक्टर मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई थी. मुजम्मिल एक फिजिशियन है. उसने फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में किराये पर एक रूम लिया था. वहीं पर ये चीजें रखी थीं.

Related Posts

कौन है डॉक्टर आदिल अहमद राठर? जिसके खुलासे से बरामद हुआ 350 किलो विस्फोटक और AK-47

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से 350 किलो विस्फोटक, दो AK-47 और भारी गोला-बारूद बरामद किया है. गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद राठर से जांच में अहम खुलासे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर…

रोहतक की यूनिवर्सिटी में महिलाओं से मांगा पीरियड्स का सबूत, दो सुपरवाइजर बर्खास्त और सहायक कुलसचिव सस्पेंड

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में छात्राओं के कपड़े उतरवाने के आरोपों के बाद दो सेनेटरी सुपरवाइजरों को बर्खास्त कर दिया गया है, और सहायक कुलसचिव को निलंबित कर दिया गया है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *