
Doda Cloudburst News LIVE: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही के संकेत हैं. वहीं, भदरवाह के शिव मंदिर और पांडु गुफा मंदिर बाढ़ की चपेट में है. दूसरी ओर कटरा-संगर रेलवे स्टेशन पर लैंडस्लाइड से रेल सेवा ठप हुई.
Doda Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर दिख रहा है. किश्तवाड़ और कठुआ के बाद अब डोडा में बादल फटा है. एक ओर जहां डोडा में बादल फटने से तबाही के संकेत हैं, दूसरी ओर कटरा-संगर रेलवे स्टेशन पर लैंडस्लाइड से रेल सेवा ठप हो गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में ऐतिहासिक शिव मंदिर और पांडु गुफा मंदिर बाढ़ की चपेट में है. मंदिर के पुजारी बाकी सदस्यों को सुरक्षित जगह भेजा गया. वहीं, भारी बारिश की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है. तो चलिए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में मौसम की मार से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
Jammu and Kashmir Weather Doda Cloudburst News Live:
-जम्मू के डोडा में किश्तवाड़ और धराली जैसी बादल फटने से तबाही आई है. पहाड़ों से आए कुदरती सैलाब में कम से कम 10 मकान बह गए हैं. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबों में दबे लोगों को निकालने की कोशिश भी जारी है.
-इधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी हल्के बादल फटने की खबर है. बादल फटने की वजह से सैलाब आ गया है. लोग फंस चुके हैं. कई लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू है.
-जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में ऐतिहासिक शिव मंदिर और पांडु गुफा मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गई है. मंदिर के पुजारी और अन्य सदस्यों को सुरक्षित जगह भेजा गया है. मंदिर को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई. अचानक आए सैलाब से भारी तबाही होने की खबर है. बताया जा रहा है कि कई परिवार प्रभावित हुए हैं और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. प्रशासन और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंची हैं. स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
Sources of News:- news18.com
कटरा जाने वाली रेल सेवाएं भूस्खलन की वजह से ठप
कटरा-संगर रेलवे स्टेशन के बीच टनल नंबर 16 पर भूस्खलन हुआ है. इसके चलते रेल सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक, मलबा ट्रैक पर गिरने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक को साफ करने और हालात सामान्य बनाने में जुटी हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें. कटरा जाने वाली रेल सेवाएं भूस्खलन की वजह से अस्थायी रूप से ठप हैं.