दिल्ली में पुलिस और वांटेड अपराधी के बीच मुठभेड़, हत्या का आरोपी मेहताब पकड़ा गया

पटेल नगर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस, हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी मेहताब को गिरफ्तार करने गई थी, तभी यह मुठभेड़ हुई।

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पटेल नगर इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी मेहताब को गिरफ्तार करने गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी जिला पुलिस की एक टीम हत्या के मामले में फरार चल रहे मेहताब को पकड़ने के लिए पटेल नगर इलाके में पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, मेहताब ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मेहताब पर गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी मेहताब घायल हो गया। घायल मेहताब को तुरंत पकड़ लिया गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस को सोमवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए एक ₹25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोविंद कुमार उर्फ केदार के रूप में हुई है, जो देवरिया जिले के भलुअनी थानाक्षेत्र के बरौली गांव का निवासी है और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Source of news:- indiatv.in

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार रेड्डी ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात पुलिस की एक टीम रजला मोड़ के पास वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान, एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने जब बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। इस प्रयास में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और आरोपी पास की झाड़ियों की ओर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब उसे रुकने के लिए कहा, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में गोली गोविंद कुमार उर्फ केदार के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

Related Posts

‘अब कॉल नहीं उठाई तो धरती से उठवा दूंगा…’, लॉरेंस ग्रुप ने जिम पर करवाई फायरिंग; सोशल मीडिया पर दी धमकी

पश्चिम विहार में ‘आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री’ जिम के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद, रणदीप मलिक नामक गैंगस्टर ने…

चिप्स पैकेट फटने से 8 साल के बच्चे की आंख बाहर निकली, कभी देख नहीं सकेगा, परिवार ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

ओडिशा के बलांगीर में चिप्स का पैकेट फटने की वजह से 8 साल के बच्चे की आंख बाहर निकल आई, जिससे वह कभी देख नहीं सकेगा। इस मामले में परिवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *