
Faridabad Crime:फरीदाबाद में होटल बुकिंग के नाम पर हुई 12 लाख से अधिक की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला गूगल पर होटल खोज रही थी जहां उसे कस्टमर केयर का नंबर मिला। क्रेडिट कार्ड न होने पर यूपीआई से भुगतान किया। ठगों ने भुगतान वापस करने के बहाने 12 लाख से अधिक रुपये ठग लिए।
source of news-danikjagran
सेक्टर-16ए निवासी एक महिला ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह गूगल पर लेजमोन ट्री होटल्स में ऑनलाइन कमरा बुकिंग के लिए खोज कर रही थी, तब उसे कस्टमर केयर का नंबर मिला। जिस पर बात करने पर कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने क्रेडिट कार्ड से होटल बुकिंग पेमेंट करने को कहा लेकिन क्रेडिट कार्ड न होने के कारण शिकायतकर्ता ने यूपीआई के जरिए 30 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।
इसके बाद ठगों ने यूपीआई के जरिए भुगतान करने से बुकिंग न होने और 20 प्रतिशत डिस्काउंट न मिलने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता को भुगतान वापिस करने के झांसे में लिया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से होटल बुकिंग के लिए 12 लाख 72 हजार 103 रुपये ऐंठ लिए।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने अब आरोपित बिपिन को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगों को दे दिया था। आरोपित खेती-बाड़ी का काम करता है तथा ग्रेजुएट है। उसके खाते में ठगी के एक लाख 44 हजार रुपये आए थे।
इसके बाद ठगों ने यूपीआई के जरिए भुगतान करने से बुकिंग न होने और 20 प्रतिशत डिस्काउंट न मिलने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता को भुगतान वापिस करने के झांसे में लिया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से होटल बुकिंग के लिए 12 लाख 72 हजार 103 रुपये ऐंठ लिए।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने अब आरोपित बिपिन को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगों को दे दिया था। आरोपित खेती-बाड़ी का काम करता है तथा ग्रेजुएट है। उसके खाते में ठगी के एक लाख 44 हजार रुपये आए थे।