Faridabad News: 24 करोड़ में बनेगी नई 7 मंजिला बिल्डिंग, पुरानी जगह पर ही रहेगा नगर निगम का ऑफिस

फरीदाबाद नगर निगम का मुख्यालय सेक्टर-12 में बन रही नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं होगा। बल्लभगढ़ निगम कार्यालय को तोड़कर 24 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन तैयार किया जाएगा। बताया गया कि बीके चौक स्थित पुरानी जगह पर ही सात मंजिला इमारत बनाई जाएगी। प्रदर्शनी हॉल भी बनेगा। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर यह फैसला कैसा लिया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम मुख्यालय सेक्टर-12 में बनाई जा रही नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। बल्कि बीके चौक स्थित पुरानी जगह पर ही सात मंजिला इमारत तैयार करवाई जाएगी। इसके लिए निगम ने सरकार की मंजूरी के बाद एस्टीमेट भी बनाना शुरू कर दिया है।जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम मुख्यालय सेक्टर-12 में बनाई जा रही नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। बल्कि बीके चौक स्थित पुरानी जगह पर ही सात मंजिला इमारत तैयार करवाई जाएगी। इसके लिए निगम ने सरकार की मंजूरी के बाद एस्टीमेट भी बनाना शुरू कर दिया है।

नए भवन के साथ प्रदर्शनी हाल भी बनाया जाएगा। वहीं बल्लभगढ़ निगम कार्यालय को तोड़कर 24 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन तैयार किया जाएगा।

सेक्टर-12 लघु सचिवालय के पास ही नगर निगम की चार मंजिला इमारत तैयार की जा रही थी। यह इमारत करीब पूरी होने को तैयार है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब इस चार मंजिला भवन को फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण की ओर से टेकओवर किया जाएगा।

souce of news-jagran.com

https://mudraknews.com/wp-admin/post.php?post=1026&action=edit
मुख्यालय परिसर में देश बंटवारे के समय में बने नेशन हट भी हैं, जिनमें अब निगम के ऑफिस बना दिए गए हैं। सात मंजिला भवन के साथ वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाई जाएगी।

पुराना खस्ताहाल हो चुका है बल्लभगढ़ कार्यालय का भवन

बल्लभगढ़ कार्यालय की इमारत पुरानी और खस्ताहाल हो चुकी है, जिस कारण इसे तोड़कर नई इमारत बनाई जाएगी। बल्लभगढ़ निगम जोन की नई इमारत के निर्माण पर लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें 30 से अधिक कमरे, आइटी सेल और दो मंजिला पार्किंग की सुविधा होगी, जिससे अधिकारी, कर्मचारियों और शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

विभाग के तीन कमरे और पांच स्टोर बने हुए हैं। इनमें अधिकतर कमरे खस्ताहाल हैं। नई इमारत में न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल मिलेगा, बल्कि शहरवासियों के लिए भी निगम से जुड़े कार्य कराना आसान और सुविधाजनक हो जाएगा

https://www.jagran.com/haryana/faridabad-ncr-a-new-seven-storey-building-will-constructed-of-of-24-crore-for-municipal-corporation-in-faridabad-23915080.html

Related Posts

Rewari Crime: 8वीं की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, रतनगढ़ में मिली थी लोकेशन

रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक राजेश को राजस्थान के रतनगढ़ से गिरफ्तार किया गया…

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *