Faridabad News: पहलगाम हमले के विरोध में लोगाें ने किया प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया

source of news-amarujala

फरीदाबाद। पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले के विरोध में ब्लाॅक डी टू सेक्टर-10 के निवासियों ने प्रदर्शन किया। निवासियों ने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सेक्टर-10 के निवासियों ने कहा की इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बृहस्पतिवार को पार्क अस्पताल वाली रोड पर सेक्टरवासी एकत्रित हुए और सेक्टर-12 वाली रोड तक पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर ब्लॉक डी टू के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के खिलाफ देश भर में आक्रोश है। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि पहलगाम हमले का मुख्य मकसद तो यही है कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय फलक पर जिंदा रखा जाए। इस मौके पर उपप्रधान दीपा शर्मा, सीमा वशिष्ठ, डायटीशियन भारती वशिष्ठ ,रोशन मितल, सीमा कुमारी, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Posts

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *