Female Teacher Murder: शिक्षिका की हत्या के मामले में नया अपडेट… गला रेतकर किया था 19 साल की टीचर का कत्ल

हरियाणा के भिवानी में निजी स्कूल की शिक्षक की हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त कार्रवाई की है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह का तबादला कर 2014 बैच के सुमित कुमार को नया एसपी नियुक्त किया है।

साथ ही, लोहारू एसएचओ अशोक, एएसआई शकुंतला, ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर नहीं बिगड़ने दी जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की पहली प्राथमिकता है।

दो दिन से लापता टीचर की गला रेतकर हत्या
भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव सिंघानी में बुधवार सुबह नहर के पास दो दिन से लापता 19 वर्षीय निजी स्कूल की शिक्षिका का शव मिला है। शिक्षिका की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम भिवानी के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से कराया गया है। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते वे शव नहीं लेंगे।
इससे पहले गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गांव सिंघानी के पास दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709-ई पर जाम लगा दिया। इससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल और डीएसपी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। डीएसपी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने करीब चार बजे जाम खोला। डीएसपी ने बताया कि एसआईटी गठित की गई है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।

प्ले स्कूल से घर नहीं लौटीं शिक्षिका
शिक्षिका पिछले कुछ महीनों से सिंघानी के एक प्ले स्कूल में पढ़ाती थीं। 11 अगस्त को वह रोजाना की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली थीं लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं।

परिजनों ने स्कूल संचालक से पूछताछ की तो सीसीटीवी फुटेज में शिक्षिका को सिवानी रोड की ओर जाते देखा गया। परिजनों ने 12 अगस्त को लोहारू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटना स्थल पर मधुमक्खियों ने सरपंच समेत कई को काटा
बुधवार सुबह जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। इसी दौरान एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से मक्खियां भड़क गईं और सरपंच संजीत कुमार सहित कई लोगों को काट लिया। सभी को सिंघानी के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

source of news:- amarujala.com

कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा- सीएम
शिक्षका हत्याकांड पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा क्योंकि प्रदेश की जनता को सुरक्षित माहौल देना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने का अधिकार नहीं है, आने वाले समय में हम और सख्त फैसले लेंगे। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा।

Related Posts

पलवल-मथुरा सेक्शन में एक ही ट्रैक पर दौड़ी दो ट्रेनें, कवच प्रणाली से टक्कर होने से बची, ट्रॉयल हुआ सफल

पलवल-मथुरा सेक्शन में कवच प्रणाली के ट्रायल के दौरान दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई। इस स्वदेशी तकनीक ने स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर संभावित टक्कर को टाल…

आखिर डेढ़ घंटे में ऐसा क्या हुआ कि YMCA फरीदाबाद की इंजीनियरिंग छात्रा वंशिका ने की आत्महत्या?

Faridabad Engineer Student Suicide : फरीदाबाद में जेसी बोस यूनिवर्सिटी की छात्रा वंशिका ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पिता ने हॉस्टल वॉर्डन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *