पहले पीएम मोदी की तारीफ, अब भाजपा सांसद के साथ सेल्फी ने मचाई सियासी खलबली

Shashi Tharoor सोशल मीडिया पर शशि थरूर की एक सेल्फी (तस्वीर) काफी वायरल हो रही है जिसमें वो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। पांडा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शशि थरूर के साथ सेल्फी शेयर की है। हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की थी।

Source of News:-jagran.com

  1. शशि थरूर ने की पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ
  2. मेरे पास कई विकल्प खुले हुए हैं: कांग्रेस सांसद शशि थरूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर (Sashi Tharoor) अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद के भाजपा में शामिल होने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर शशि थरूर की एक सेल्फी (तस्वीर) वायरल हो रही है, जिसमें वो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। पांडा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शशि थरूर के साथ सेल्फी शेयर की है।

कांग्रेस सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ

हाल ही में दिल्ली में एक परिचर्चा के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की कूटनीति पर टिप्पणी करते हुए शशि थरूर ने कहा, “मुझे यह स्वीकार करना होगा कि 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख की आलोचना करने पर मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

पीएम मोदी ने दो हफ्तों के अंतराल में यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति दोनों को गले लगाया और दोनों जगह उन्हें स्वीकार किया गया।” शशि थरूर की इस टिप्पणी के बाद जहां बीजेपी ने कहा कि ‘देर आए दुरुस्त आए।’ वहीं, शशि थरूर के बयान को कांग्रेस ने व्यक्तिगत टिप्पणी करार दिया।

मेरे पास कई विकल्प मौजूद: शशि थरूर

हाल ही में तिरुवनंतपुरम सांसद ने कांग्रेस में नेतृत्व की कमी को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा, पार्टी के भीतर नेतृत्व की कमी एक गंभीर समस्या है। यदि कांग्रेस अपनी सीमित वोटबैंक से ही काम करती रही, तो उसे केरल में तीसरी बार विपक्ष में बैठने का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम को उन्हें पसंद करते हैं। स्वतंत्र सर्वे में ये दिखाया गया है कि केरल में नेतृत्व के मामले में मैं दूसरे नेताओं से आगे हूं। अगर पार्टी मुझे उपयोग करना चाहती है तो मैं पार्टी में मौजूद हूं। यदि नहीं तो मेरे पास कई विकल्प मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir को लेकर कंफ्यूजन में I.N.D.I. गठबंधन, संजय राउत; ममता बनर्जी ने अयोध्या जाने से किया इनकार, शशि थरूर ने कह दी ये बात

Related Posts

लाल किले के पास से हीरे जड़ा एक करोड़ का कलश हुआ था चोरी, हापुड़ से पकड़ा गया शातिर, तस्वीर आई सामने

दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था. रेड फोर्ट के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का…

दिल्ली में बच्चा चोरी करके बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार, 6 बच्चे बरामद किए गए

दिल्ली में बच्चा चोर गैंग से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 6 बच्चे भी बरामद किए गए हैं। ये गैंग बच्चों को चोरी…

One thought on “पहले पीएम मोदी की तारीफ, अब भाजपा सांसद के साथ सेल्फी ने मचाई सियासी खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *