पहले करोड़ों की कोठी ध्वस्त, अब गिराने का खर्च 8 लाख 55 हजार भी छांगुर बाबा से वसूलेगा प्रशासन!

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था, अब उस ध्वस्तीकरण का खर्चा भी छांगुर बाबा से वसूला जाएगा. आज बाबा की कोठी पर वसूली का नोटिस चस्पा किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था, अब उस ध्वस्तीकरण का खर्चा भी छांगुर बाबा से वसूला जाएगा. बाबा की कोठी पर हुई ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद उसपर वसूली का नोटिस चस्पा किया जाएगा.क्योंकि, सरकारी जमीन पर बनाए गए हिस्से के ध्वस्तीकरण में आए खर्च की वसूली उसी से की जाएगी.

आपको बता दें कि बलरामपुर जिला प्रशासन आज कोठी पर चस्पा वसूली का नोटिस करने जा रहा है. ध्वस्तीकरण में जेसीबी का खर्च, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के तीन दिन का वेतन समेत अन्य खर्च शामिल है. ये रकम 8 लाख 55 हजार रुपये से अधिक है. 

अंदर-बाहर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की इसमें रिकॉर्डिंग होती थी.

source of news-jagran news

मालूम हो कि यूपी पुलिस छांगुर बाबा, उसकी करीबी नीतू रोहरा, नीतू के पति जलालुद्दीन और बाबा के बेटे को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है. बाकी आरोपियों की तलाशजारी है. मामले में एटीएस और ईडी जांच कर रही है. करोड़ों की फंडिंग की बात भी सामने आई है. बाबा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने के संकेत मिले हैं.

Related Posts

Changur Gang Victim : मीडिया के सामने आई छांगुर के चंगुल से छूटी युवती, बोली- उसके गुर्गे कोर्ट पहुंचने पर दे रहे जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : ‍उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के खतरनाक इरादों की कलई रोज खुलती जा रही है। मतांतरण कर विदेशी…

पुलिस को देखते ही सीधी गोली चलाता था शहजाद सैफी, गिरफ्तार हुआ तो हाथ जोड़कर मांगने लगा माफी

हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश शहजाद को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पश्चिमी यूपी के जिलों में लूट, चोरी और अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *