बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए 5 किशोर, 4 की दर्दनाक मौत और 1 गंभीर

पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर यवनपुर रेलवे फाटक के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह हुई।

कसबा (पूर्णिया)। जवनपुर गुमटी के समीप शुक्रवार की अहले सुबह करीब 5 बजे कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेला देखकर आ रहे किशोर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए,इनमें से 4 किशोरों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह करीब 5 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णियां में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा यवनपुर रेलवे फाटक के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जोगबनी अररिया से दानापुर पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन से कटकर मरने वाले सभी लोग दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे।

दशहरा मेला देखने आए थे कसबा
मृतक किशोर एवं घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा के निवासी के रूप में हुआ है। जो पूर्णिया में किसी में मखाना फैक्ट्री में काम करता था। घटनास्थल पर एक मोबाइल भी बरामद की गई है।

Source of News:- jagran.com

वहीं घटना के बाद पहुंचे कसबा थाना पुलिस तथा आरपीएफ की टीम की माने तो सभी किशोर दशहरा के मेला देखने कसबा आए हुए थे। घटना शुक्रवार की अहले सुबह करीब 5 बजे की घटना बताई जा रही है। रेल पुलिस थाना ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक किशोर के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

ट्रेन हादसे के शिकार मृतकों की पहचान
जिगर कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता राजेश ऋषि,
सिंटू कुमार, उम्र 13 वर्ष, पिता अनमोल ऋषि,
कुलदीप कुमार, उम्र 14 वर्ष पिता हरिनंदन ऋषि,
सुंदर कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता ब्रह्मदेव ऋषि

Related Posts

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, फिदायीन मॉड्यूल का सरगना निकला डॉक्टर मुजफ्फर राथर; अफगान में छिपे होने की आशंका

Delhi Red Fort Blast: सुरक्षा एजेंसियों की अब तक की जांच में ये साफ हो चुका है कि अदील का भाई डॉक्टर मुजफ़्फर अहमद राथर इस पूरे ग्रुप का हिंदुस्तान…

तेजस्‍वी यादव को गहरे जख्‍म की तरह दर्द देती रहेगी यह हार, पटना में उड़ा NDA का गुलाल, अब दिल्‍ली में दिखेगा रंग

Bihar Rajya Sabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने विपक्षी दलों को हिलाकर रख दिया है. इसका असर सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि दिल्‍ली तक भी देखने को मिलेगा.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *