दिल्‍ली की 4 अदालतों और 2 स्‍कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आया ई-मेल

दिल्ली में चार कोर्ट और सीआरपीएफ के दो स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अग्निशमन दल और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद पता चला कि धमकी झूठी थी और स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह धमकी ई-मेल के जरिए सुबह 9 बजे मिली थी।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक फिर से स्कूलों और कोर्ट को बम की धमकी मिली है। दिल्ली के साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट समेत सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आया है।

वहीं, जांच के लिए मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने बताया कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं और बम की धमकी वाली कॉल सुबह करीब 9 बजे मिली थी।

इस मामले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसे झूठी खबर घोषित कर दिया गया है।

सीआरपीएफ स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव चल रहा है। पिछले साल इस स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। सीआरपीएफ स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित रोहिणी कोर्ट परिसर की भी पुलिस ने बारीकी से तलाशी ली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों जगहों की सघन तलाशी ली गई, कुछ असामान्य नहीं मिला।

साकेत कोर्ट परिसर को खाली कराकर कर अंदर जाने वाले सभी रास्ते बंद किए गए हैं। इस कारण वकीलों की गाड़ी सड़क पर खड़े होने के कारण जाम लग गया। बताया गया कि द्वारका कोर्ट में काम सामान्य चल रहा है।

नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजामों की जानकारी दी है। एसोसिएशन ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को कोर्ट परिसर में तैनात किया गया है और सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि न्यायाधीश, बार के सदस्य, स्टाफ और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Source of News:- jagran.com

एसोसिएशन ने कहा कि हाल ही में प्राप्त बम धमाके की चेतावनी को लेकर बार के सदस्यों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और यदि सुरक्षा कर्मी उनके बैग या व्यक्तिगत सामान की जांच करना चाहें तो सहयोग करें। साथ ही, बार एसोसिएशन ने यह भी कहा कि यदि कोई अनजान या संदिग्ध वस्तु नजर आए, तो तुरंत नजदीकी सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी दी जाए। इस चेतावनी के बाद कोर्ट परिसर और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।

Related Posts

‘हमें अपने इतिहास का बदला लेना होगा’, देश के दुश्मनों पर NSA अजित डोवल के तीखे बोल

NSA अजित डोवल ने समझाया कि देश की इच्छाशक्ति के लिए ही युद्ध लड़े जाते हैं। आज भी हो रही सभी जंगों को देखिए, कुछ देश दूसरों पर अपनी इच्छाओं…

‘पुलिस स्टेशन के बाहर मशीनगन से फायरिंग’, ईरानी डॉक्टर ने तेहरान में 217 प्रदर्शनकारियों की मौत का किया दावा

ईरान में पिछले माह विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सरकार ने इंटरनेट और फोन कॉल पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों की मौत को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *