फरीदाबाद की इस कॉलोनी पर गरजेगा बुलडोजर, नोटिस मिलने के बाद से लोगों में हड़कंप 

Faridabad Bulldozer Action: फरीदाबाद में मेट्रो चौक से सैनिक कॉलोनी तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू हो गया है, जिसका उद्देश्य ट्रैफिक जाम कम करना है। इसके रास्ते में आने वाले अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नेहरू कॉलोनी के निवासियों को 10 जुलाई तक कब्जा खाली करने के नोटिस दिए गए हैं। इस पर कॉलोनी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, उनका कहना है कि वे 40 साल से यहां रह रहे हैं और टैक्स भी देते हैं। विधायक ने तोड़फोड़ रोकने और वैकल्पिक रास्ता खोजने का आश्वासन दिया है, जबकि निगम नियमों के अनुसार कार्रवाई करने पर अड़ा है।

source of news-danikjagran

 फरीदाबाद। मेट्रो चौक से सैनिक कालोनी रोड तक जाम खत्म करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट को गति देने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से रास्ते में आने वाले अवैध निर्माण को हटाने की तैयारी की जा रही है।

तहसीलदार की ओर से नेहरू कॉलोनी के लोगों को नोटिस जारी करके 10 जुलाई तक कब्जा सेरेंडर करने के लिए कहा गया है। इसके बाद निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। कॉलोनी में करीब 10 हजार मकान बने हुए हैं। फ्लाइओवर बनने के बाद सैनिक कालोनी चौक और एनआइटी तीन वाली रोड पर जाम की स्थिति काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

अभी फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले लोग इस सड़क का प्रयोग करते हैं। सुबह और शाम के समय तो जाम के कारण सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। फ्लाईओवर बनाने को लेकर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

यह एलीवेटेड फ्लाइओवर मेट्रो चौक से शुरू होकर एनआइटी तीन होते हुए सैनिक कॉलोनी मोड़ तक जाएगा। ऐसे में गुरुग्राम जाने वाले इस फ्लाईओवर का प्रयोग करेंगे। वहीं जिन लोगों को अंदर की कॉलोनियों में जाना है। वह नीचे से जा सकेंगे।

नोटिस मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों ने लगाया जाम

नेहरू कालोनी के लोगों ने नोटिस मिलने के बाद सड़क पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था वह पिछले 40 सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं। उनके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड सहित बिजली का कनेक्शन भी है।

यहां तक की निगम को भी टैक्स दिया जाता है। फिर उनको उजाड़ने की साजिश क्यों की जा रही है। कालोनी में करीब 10 हजार मकान बने हुए है। कॉलोनी में रहने वाले इकबाल ने कहा कि उन्होंने अभी अपनी जमा पूंजी लगाकर दो मंजिला मकान बनवाया था।
अब वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। लोगों ने प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Related Posts

गजब हैं अधिकारी! 19 माह पहले CM से करा दिया शुभारंभ, पार्किंग आज तक शुरू नहीं

फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है…

फरीदाबाद के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *