
Faridabad bus Accident फरीदाबाद के कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मौजपुर टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी बस एक खड़े कैंटर से पीछे से टकरा गई। इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे के मौजपुर टोल के पास बुधवार तड़के तीन बजे पंजाब, लुधियाना के फिल्लौर शहर से मथुरा-वृंदावन जाते हुए टूरिस्ट सड़क पर खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर महिलाएं व कुछ बच्चे हैं
सबसे अधिक चोट बस चालक को लगी। उनके दोनों पैर में फेक्चर आ गया है और सिर में चोट लगी है। सूचना मिलने पर टोल के पास पुलिस चौकी और छांयसा थाने से पुलिस पहुंच Source of news-Dainik Jagran
लॉक हो गया बस का दरवाजा
जबरदस्त टक्कर की वजह से बस का दरवाजा लॉक हो गया था। सवारियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसमें करीब एक घंटा लग गया। घायलों को बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 10 सवारी को अधिक चोट लगी है, बाकी को हल्की चोटें आई हैं।
उधर मौके से कैंटर चालक कैंटर लेकर फरार हो गया था। उसका नंबर नोट नहीं किया जा सका। पुलिस के अनुसार अनुमान है कि यह हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने से हुआ होगा। छांयसा थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस के अनुसार फिल्लौर शहर से टूरिस्ट बस में आसपास के लोग मथुरा व वृंदावन के लिए रवाना हुए थे। बस में 35 से अधिक सवारी थी। इनमें महिलाएं अधिक सवार थी जबकि करीब 10 बच्चे भी थे। बुधवार तड़के तीन बजे बस केजीपी के मौजपुर टोल के पास से गुजर रही थी। यहीं पर सड़क किनारे किसी ने अपना कैंटर खड़ा किया हुआ था। अंदर कोई नहीं था।
टक्कर लगते ही मची चीख-पुकार
बस अचानक कैंटर से टकरा गई। उस समय अधिकतर सवारी सो रही थी। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। सवारी इधर से उधर गिर गई। किसी का सिर सीट में लगा तो कोई छत से टकरा गया। दो-तीन बच्चे तो बस में कुछ फुट दूर जा गिरे। सवारियों को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। सामने बस चालक भी घायल था। उसके सिर में चोट लगी थी और पैर भी लहुलुहान थे।
चीख-पुकार सुनकर किसी राहगीर ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। वहां से थाना छांयसा व टोल के पास पुलिस चौकी में सूचना गई। पुलिस चौकी से तो पांच मिनट के अंदर टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बस का दरवाजा लाक था, खूब प्रयास किया लेकिन यह नहीं खुला। इसके बाद साइड के शीशे तोड़े गए।
एक-एक करके खिड़की से सवारियों को नीचे उतारा गया। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई थी जो घायलों को लेकर अस्पताल गई। छांयसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि कैंटर चालक की तलाश की जा रही है। घायलों के स्वजन को भी सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंशराब पार्टी में बैठे थे चार यार… फिर अचानक हुआ खून-खराबा, दोस्तों ने ही ले ली एक व्यक्ति की जान