Faridabad News: लिफ्ट में दर्दनाक हादसा, इलेक्ट्रीशियन की मौत; एक साथी गंभीर रूप से घायल

फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक फैक्ट्री में खराब लिफ्ट को ठीक करने गए इलेक्ट्रीशियन की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। उनके साथी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर किया है।

फरीदाबाद। फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र स्थित सरूरपुर में एक फैक्ट्री में खराब लिफ्ट को ठीक करने गए इलेक्ट्रीशियन की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। इनके साथ दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

फैक्ट्री से आई थी कॉल

मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना व शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम बीके अस्पताल में कराया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, जवाहर कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार इलेक्ट्रीशियन थे। उन्हें सरूरपुर स्थित एक फैक्ट्री से कॉल आई। फैक्ट्री में माल ऊपर ले जाने वाली लिफ्ट में कुछ खराबी हो गई थी।

 Source of news-Dainik Jagran

एक को मृत घोषित कर दिया

बताया गया कि राजकुमार और उनके साथी ने बुधवार सुबह फैक्ट्री में जाकर लिफ्ट सही कर दी। टेस्टिंग के लिए इसके ऊपर चढ़कर ऊपर जा रहे थे। तभी आधे रास्ते से ही लिफ्ट का संतुलन बिगड़ गया और राजकुमार और उसका साथी नीचे गिर गए। राजकुमार को सिर में गहरी चोट लगी। वहां मौजूद कर्मचारियों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। 

परिजनों ने जाहिर की नाराजगी 

सूचना मिलने पर फैक्ट्री में मृतक के परिजन पहुंच गए। आरोप है कि घायल राजकुमार को अस्पताल ले जाने में काफी देर कर दी। समय पर ले जाते तो उनकी जान बच जाती। फैक्ट्री का मालिक भी कई घंटे तक मौके पर नहीं आया था। इसी बात को लेकर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें-सरकारी कैंटीन में नशेड़ियों का जमावड़ा, पब्लिक प्लेस में कर रहे घिनौनी हरकत; हर कोई परेशान

Related Posts

गुरुग्राम में रोहित गोदारा गैंग के साथ STF की मुठभेड़, दो शूटर घायल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

गुरुग्राम में बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर 10 में हुई इस मुठभेड़ में नितिन और यशपाल नामक दो…

मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *