
फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र में नगर निगम की एक एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में पुलिस ने तीन भूमाफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निगम की संयुक्त आयुक्त की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। आरोप है कि आरोपियों ने निगम की जमीन पर कब्जा कर लिया और जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत में संयुक्त आयुक्त ने बताया कि गांव महावतपुर में निगम की काफी जमीन है। बुधवार को निगम के पटवारी बलजीत मौके पर गए तो देखा कि जमीन पर गुड्डू प्रजापति, रवि, हेमराज ने कब्जा किया हुआ है। पटवारी ने जब कब्जाधारियों से जमीन खाली करने के लिए कहा कि तो उन्होंने बात को अनसुना कर दिया।
source of news-Dainik Jagran
आरोप है कि आरोपित निगम की बाकी जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है।