परिवार से बोला था- शाम तक आ जाऊंगा घर… हिमाचल में हुए हादसे में फरीदाबाद के रवि गुप्ता की मौत

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक दुखद हादसे में फरीदाबाद के रवि गुप्ता की मौत हो गई। एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से यह दुर्घटना हुई जिसमें फरीदाबाद के हिमांशु और दीपक-अंजलि दंपती घायल हो गए। रवि गुप्ता इस्माइलपुर के अजय नगर के निवासी थे। उनके परिवारजन शव लेने के लिए हिमाचल रवाना हो गए हैं।

source of news-danikjagran

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के कोकसर-ग्राम्फू-रोहतांग मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से फरीदाबाद के इस्माइलपुर के अजय नगर में रहने वाले रवि गुप्ता की मौत हो गई।

फरीदाबाद के ही सेक्टर-19 में रहने वाले हिमांशु और सेक्टर-56ए में रहने वाले दंपती दीपक और अंजलि इसी हादसे में घायल हो गए हैं। शव लेने के लिए स्वजन सुबह ही हिमाचल के लिए रवाना हो गए थे।

उधर, घायलों की सूचना मिलने पर उनके स्वजन भी निकल गए थे। ट्रैवलर में 24 लोग सवार थे। जिनमे दो लोगों की मौत हो गई। 22 अन्य घायल हो गए हैं।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है परिवार

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा के पिलखना गांव के रहने वाले दीपचंद करीब 16 साल पहले फरीदाबाद आ गए थे। वह यहां इस्माइलपुर के अजय नगर,गली नंबर नौ के मकान नंबर-ए 524 में रहते हैं।

दीपचंद औद्योगिक इकाई में सुरक्षाकर्मी हैं। इनका 32 वर्षीय इकलौता बेटा रवि गुप्ता दिल्ली के साकेत में एक कंपनी में काम करता था।

रवि की शादी आठ साल पहले औरेया जिले के कंचौसी गांव की रहने वाली कंचन से हुई थी। इनके छह साल की बेटी सौम्या है।

रवि अपनी कंपनी के दोस्तों के साथ गया था घूमने

रवि और उसकी कंपनी के दोस्तों ने हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बनाया। इसलिए शुक्रवार को सभी वहां के लिए रवाना हो गए थे।उधर, इस दौरान रवि की पत्नी कंचन भी अपने मायके चली गई थी।। मंगलवार को इन्हें वापस आना था।रवि ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि घूमने में आनंद आ रहा है।मंगलवार शाम तक घर वापस आ जाऊंगा। इसके बाद सोमवार को यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना परिवार को देर रात मिली।

शव लेने के लिए परिजन हिमाचल रवाना

हादसे के बाद पूरा परिवार बिलख-बिलखकर रो रहा है। सूचना मिलने पर रवि की पत्नी मंगलवार सुबह यहां आ गई।

इसके बाद रवि के पिता दीपचंद और ताऊ का बेटा विजय व अन्य शव लेने के लिए हिमाचल के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना से पड़ोस में रहने वाले लोग भी दुखी हैं।

Related Posts

गजब हैं अधिकारी! 19 माह पहले CM से करा दिया शुभारंभ, पार्किंग आज तक शुरू नहीं

फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है…

फरीदाबाद के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *