फरीदाबाद के शख्स नशा तस्करी मामले में दोषी करार, 15 साल की सजा

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने नशा तस्करी के एक मामले में आरोपी नीरज को 15 साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। नीरज को 27 सितंबर 2020 को 23 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया था। बल्लभगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद अब अदालत ने यह फैसला सुनाया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने उसे 15 साल कैद व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला 2020 का है।


आरोपित नीरज तिरखा कॉलोनी में रहता था। 27 सितंबर 2020 को अग्रसेन पुलिस चौकी टीम ने गश्त के दौरान नीरज को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 23 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए थे। वह इन्हें बेचने के लिए कहीं से लेकर आया था।जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने उसे 15 साल कैद व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला 2020 का है।

source of news-Dainik Bhaskar


आरोपित नीरज तिरखा कॉलोनी में रहता था। 27 सितंबर 2020 को अग्रसेन पुलिस चौकी टीम ने गश्त के दौरान नीरज को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 23 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए थे। वह इन्हें बेचने के लिए कहीं से लेकर आया था।

थाना सिटी बल्लभगढ़ में नशा तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 12 जनवरी 2021 को अदालत में चालान पेश किया गया था। तब से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। अब सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आरोपित नीरज को दोषी करार देते हुए उसे उपरोक्त सजा सुनाई है।

Related Posts

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *