Faridabad Accident: डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिरा होमगार्ड

फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। इस हादसे में एक होमगार्ड फ्लाईओवर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान कृतिका के रूप में हुई है। वह दिल्ली में पायलट बनने की तैयारी कर रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार दौड़ रही स्कॉर्पियो ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसमें एक होमगार्ड उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। घायल होमगार्ड को गंभीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।source of news- danik jagran

कितनी रफ्तार में थी स्कॉर्पियो?

पुलिस ने आरोपित युवती कृतिका के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। वह सेक्टर-31 की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो की स्पीड 170 के आसपास थी।

एंटीसेप्टर का काम वाहनों की गति को जांचने का होता है। निर्धारित गति से अधिक रफ्तार में चलने वाले वाहनों के आनलाइन चालान किए जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर-28 की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक स्कार्पियो ने पुलिस की एंटीसेप्टर वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में बैठा होमगार्ड दीपक गोयल फ्लाइओवर से उछलकर करीब दस फुट नीचे सर्विस रोड पर सिर के बल गिरा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही दीपक को भी चोटें आई।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीपीटीपी थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होमगार्ड दीपक को आइसीयू में भर्ती किया गया है। बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सिपाही दीपक की शिकायत पर स्कार्पियो चला रही युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बाद में उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार चालक युवती कर रही है पायलट बनने की तैयारी

कृतिका दिल्ली स्थित एक शिक्षण संस्थान से पायलट का कोर्स कर रही है। उसके पिता कारोबारी हैं। पुलिस के अनुसार कार में आरोपित की एक युवती समेत तीन और दोस्त सवार थे।

एंटीसेप्टर वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

पुलिस के अनुसार हादसे के दौरान स्कार्पियो की रफ्तार करीब 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। जबकि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर कार के लिए निर्धारित गति करीब एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा है। ऐसे कार की रफ्तार निर्धारित गति से अधिक थी। अधिकारियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंटीसेप्टर वाहन में लगे स्पीड गन, कैमरा, एलईडी आदि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए

Related Posts

Rewari Crime: 8वीं की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, रतनगढ़ में मिली थी लोकेशन

रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक राजेश को राजस्थान के रतनगढ़ से गिरफ्तार किया गया…

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *