Faridabad: छुट्टी में मरीजों की दुर्दशा, अल्ट्रासाउंड बंद; डॉक्टर कहते हैं- बाहर से करा लाओ अल्ट्रासाउंड

फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में छुट्टी के दिन मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी और लिफ्ट भी बंद रही जिससे मरीजों को काफी दिक्कत हुई। अधिकारियों के निर्देशों के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है जिससे मरीजों में निराशा है।

फरीदाबाद: यहां के डाक्टर कहते हैं कि बाहर से करा के लाओ अल्ट्रासाउंड। मैं बोली कि परेशान हूं, फिर भी उन्होंने निजी सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराने पर जोर दिया। मैं बीके चौक पर गईं और 1200 रुपये खर्च करके अपनी 14 वर्षीय बेटी यशिका का वहां के सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराया।

source of news-dainik jagran

मैं अपनी बेटी को खून की कमी के चलते यहां जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल लेकर आई थीं। एक यूनिट खून चढ़ चुका है। अब कह रहे हैं कि घर चले जाओ।
बृहस्पतिवार को आपातकालीन विभाग में भर्ती सेक्टर-29 हाउसिंग बोर्ड निवासी यशिका की माता प्रीति ने कुछ इस तरह से अस्पताल की व्यवस्था बयान की।

दिन भर बंद रही लिफ्ट, नोटिस चस्पा

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की ओपीडी में बंद पड़ी लिफ्ट से मरीज व स्वजन परेशान रहे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिफ्ट के आगे लिखा गया था कि लिफ्ट इज नाट वर्किंग। लिफ्ट के सामने बैंच पर बल्लभगढ़ निवासी इकराम अपने बेटे आतिफ के साथ बैठे थे।
इकराम ने बताया कि उनका बेटा यहां प्रथम तल पर बच्चा वार्ड में भर्ती है। वहां पंखा नहीं है। गर्मी लग रही थी। इसलिए नीचे ओपीडी में आ गए। यहां लिफ्ट के सामने पंखा लगा हुआ है। अस्पताल में जरूरत के अनुसार सभी वार्डों में पंखे लगने चाहिए।

मरीजों की संख्या का ब्योरा

  • 2500, जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीज
  • 180, आपातकालीन विभाग में प्रतिदिन आने वाले विभिन्न बीमारियों के मरीज।

बड़े अधिकारियों के आदेश की अनदेखी

अल्ट्रासाउंड के मामले में खराब सिस्टम के साथ ही ओपीडी में लिफ्ट भी बंद रही। यह हाल तब है जबकि 23 मई को राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने अल्ट्रासाउंड सहित अन्य कई सेवाओं के मामले में सुधार की हिदायत दी थी।
इसी दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (मदर एंड चाइल्ड)के निदेशक डा. विरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अल्ट्रासाउंड कराने को निजी सेंटर को पैनल पर लिया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में अल्ट्रासाउंड हो सकें। 23 अप्रैल को स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह भी जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल आए थे।
उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना शर्मा के कार्यालय में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने भी मरीजों को संतोषजनक सेवाएं देने पर जोर दिया था। अब एक के बाद एक उच्च अधिकारियों के दौरे के बाद भी स्थिति कैसी है, यह सब पता चल रहा है।

”लिफ्ट की मरम्मत के लिए इंजीनियरिंग को पत्र लिख कर भेजा गया है। बृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप जयंती के चलते सरकारी अवकाश था। इसलिए अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद था। हम प्रयास कर रहे हैं कि मरीजों को परेशानी न हो।

-डा. विकास गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल।”

Related Posts

हरियाणा: पीट-पीटकर ली जान, फिर उपले-लकड़ी से जलाई लाश… शख्स ने प्रॉपर्टी के लिए भाई और पिता को दी भयानक मौत

हरियाणा के झज्जर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलोई में जमीन के लालच और पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की हत्या…

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *