
फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है और शुल्क भी तय नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही से जनप्रतिनिधियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। शहर में पार्किंग की समस्या गंभीर है और इस परियोजना से जाम से राहत मिलने की उम्मीद थी।
फरीदाबाद। विकास योजनाओं को शुरू करने से लेकर पूरा करने तक लेट-लतीफी खूब होती है। इसी लेट-लतीफी को छिपाने के लिए अधिकारी न केवल विधायक-मंत्रियों बल्कि मुख्यमंत्री को भी गुमराह करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
एक मामला ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी चौक के पास मल्टीलेवल कार पार्किंग का है। यहां कार पार्किंग का काम कंपलीट बताकर 23 जनवरी 2024 को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इसका शुभारंभ करा दिया था लेकिन अभी तक पार्किंग शुरू नहीं हो सकी है। क्योंकि इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम ही नहीं लग सका है।
source of news-dainik jagran
इसके लिए अभी अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं मिली है। यहां तक कि अभी पार्किंग शुल्क भी तय नहीं किया गया है। इसलिए इसे चालू होने में अभी और काफी वक्त लगेगा। अधिकारियों की इस करतूत से जनप्रतिनिधियों को नीचा देखना पड़ जाता है।
वाहन चालक सवाल कर रहे हैं कि जब काम ही पूरा नहीं था तो पूर्व मुख्यमंत्री से इसका शुभारंभ कराकर किरकिरी क्यों कराई गई। इस बात का जवाब स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के पास नहीं है। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि अधिकारियों की ऐसी लापरवाही पर जनप्रतिनिधियों ने क्यों चुप्पी साधी हुई है। वह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते।
100 कारें एक साथ खड़ी करने के लिए बनी है पार्किंग
ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी चाैक के पास मंडी लगती थी। जिसे हटाकर एक एकड़ जमीन मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए तय कर दी गई। स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की ओर से मई 2022 में यहां मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने का काम शुरू कराया गया। इसकी पहली डेड लाइन जनवरी 2023 थी। लेकिन यह काम लेट हो गया। ठीक एक साल बाद 23 जनवरी 2024 को इस कार पार्किंग का काम पूरा बता दिया गया और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे। उन्होंने अधिकारियों की बात को सच मानकर इसका शुभारंभ कर दिया।
चालू होती पार्किंग तो मिलती राहत
यदि मल्टीलेवल पार्किंग चालू हो गई होती तो इससे ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लगने वाले जाम से भी राहत मिल जाती। यह शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग है। वैसे औद्योगिक शहर में पार्किंग की व्यवस्था काफी खराब है। पार्किंग न होने के कारण लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट व इसके आसपास के इलाके में सबसे ज्यादा समस्या है। यहां कार पार्किंग को पांच मंजिला बनाया गया है। आटोमैटिक सिस्टम से गाड़ियां सभी मंज़िलों पर पार्क हो सकेंगी। वहीं इस परियोजना में शापिंग काम्प्लेक्स भी बनाया गया है।
यहां भी है पार्किंग की अधिक समस्या
- एनआइटी की एक नंबर मार्केट
- सेक्टर-12 में लघु सचिवालय
- बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक
- बल्लभगढ़-तिगांव रोड
- मोहना रोड, सराय मार्केट
- नीलम-बाटा रोड
- नीलम रेलवे रोड
- बीके-हार्डवेयर रोड