जागरण पड़ताल: 2 साल में भी चालू नहीं हो पाई जिला इंटिग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लैब, मरीजों को हो रही परेशानी

फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो वर्ष बीत जाने पर भी जिला इंटिग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लैब शुरू नहीं हो पाई है जिससे दूर-दराज के मरीजों को परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य केंद्रों में कई टेस्ट उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को नागरिक अस्पताल या निजी लैबों में जाना पड़ता है। उच्च अधिकारियों ने इस देरी पर नाराजगी जताई है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो वर्ष में भी जिला इंटिग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लैब चालू नहीं हो पाई है। जिला लैब न होने से दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग गांव व शहरी क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों में जाते हैं तो वहां कई टेस्ट न होने पर विभिन्न प्रकार की जांच के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल आना पड़ता है या फिर निजी लैब में जाने को मजबूर होते हैं।

sourceof news –danik jagran

लैब चालू न होने पर उच्च अधिकारी जता चुके हैं नाराजगी

दो वर्ष पहले स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जिला लैब चालू करने के आदेश दिए गए थे। अब तीन दिन पहले जिले में हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. कुलदीप सिंह ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस दहिया से जिला लैब बारे में जानकारी मांगी थी। इसके बाद पता चला कि अब तक लैब चालू नहीं हो पाई है। ऐसे में अन्य केंद्रों में कई प्रकार की जांच के लिए जाने वाले मरीजों को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल आना पड़ता है।

यह मिलती है सुविधा

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की लैब में हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, पूर्ण ब्लड काउंट की सुविधा है। केंद्र में सिपलिस, हैपेटाइटिस बी व सी की जांच के लिए नमूने लिए जाते हैं।

केंद्रों की लैब में नहीं है यह सुविधा

किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट तथा थायराइड की सुविधा नहीं है। लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट नागरिक अस्पताल में होते हैं। अगर जिला लैब चालू कर दी जाती है तो वहां लिपिड प्रोफाइल टेस्ट भी हो सकेंगे। कोलेस्ट्राल की जांच हो सकेगी। ऐसे में हार्ट के मरीजों को राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत आहूजा ने बताया कि जगह का चयन किया जा रहा है। जल्दी ही जिला स्तर पर लैब चालू की जाएगी।

Related Posts

हरियाणा: पीट-पीटकर ली जान, फिर उपले-लकड़ी से जलाई लाश… शख्स ने प्रॉपर्टी के लिए भाई और पिता को दी भयानक मौत

हरियाणा के झज्जर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलोई में जमीन के लालच और पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की हत्या…

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *