
फरीदाबाद के सेक्टर-23 में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में उसके कमरे में मिला। मृतक राहुल किराए के मकान में रहता था और उसकी पत्नी मध्यप्रदेश में नर्स है। पड़ोसियों ने दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।
source of news-dainik jagran
फरीदाबाद। फरीदाबाद में मुजेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर-23 में पुलिस को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में कमरे से बरामद हुआ। करीब तीन दिन से युवक का शव पंखे से लटका हुआ था।
मृतक राहुल सेक्टर-23 में किराए के मकान में रह रहा था। राहुल की पत्नी मध्यप्रदेश में नर्स का काम करती है। पति पत्नी अलग-अलग रहते हैं। मृतक के स्वजन के मुताबिक वह अमरीका की एक कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले ही विदेश से आया था। परिवार से अनबन होने के कारण वह माता-पिता के साथ नहीं रहता था।
मृतक के दो बेटे हैं जो मां के साथ ही रहते हैं। रविवार रात को कमरे से ज्यादा बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो राहुल का सडा गला शव पंखे से लटका हुआ था।
मकान मालिक ने बताया कि राहुल ने पांच जून को किराये पर कमरा लिया था। उसके बाद किसी ने उसे घर के बाहर नहीं देखा। सोमवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।