Faridabad Rains: आंधी-वर्षा में गिरे खंभे और पेड़, कई घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति; पेयजल की भी रही दिक्कतें

रविवार को फरीदाबाद में आंधी और बारिश से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 20 से ज्यादा ट्रांसफार्मर और खंभे गिर गए और 500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। ग्रेटर फरीदाबाद में सबसे ज्यादा किल्लत रही और पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई। बिजली विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले में रविवार शाम आई आंधी और वर्षा के चलते बिजली आपूर्ति ठप रही। विभिन्न क्षेत्रों में 20 से अधिक ट्रांसफार्मर व खंभे गिरे। 60 से अधिक जगह पेड़ भी गिरे। कई जगह आंधी-वर्षा में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई थी। कई जगह तकनीकी खामी के कारण बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा।

पिछले सप्ताह भी ऐसा ही मौसम रहा था। अब रविवार आंधी वर्षा के कारण सबसे अधिक बिजली किल्लत ग्रेटर फरीदाबाद में रही। वर्षा आने से गर्मी में भले ही राहत मिली, मगर बिजली किल्लत ने रुलाया। लोगों ने इनवर्टर और जनरेटर का सहारा लिया।

रात सात बजे तक 500 से अधिक शिकायतें आईं

बिजली नियंत्रण कक्ष में शाम पांच बजे से लेकर रात सात बजे तक 500 से अधिक शिकायतें आईं। इनमें से अधिक शिकायतें नहर पार पल्ला क्षेत्र, तिलपत, अगवानपुर, बंसंतपुर, विनय नगर, अजय नगर के साथ ही खेड़ी, इंदिरा कांपलेक्स तथा भारत कालोनी की थीं। एनआईटी नंगला रोड, गाजीपुर, जवाहर कालोनी तथा संजय कालोनी में भी बिजली किल्लत ही।

source of news-Dainik Bhaskar


खेडी रोड तथा भारत कालोनी में पहले से ही बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रांसफार्मर हैं। इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों स्थानीय निवासियों ने रोष प्रदर्शन किया था टीटू कॉलोनी के लोगों ने भी ओवरलोड ट्रांसफार्मर से परेशान होकर खेड़ी सब डिवीजन कार्यालय आकर रोष जताया था। इसके बाद एसडीओ सुनील ने मौके पर जाकर देखा था। ओवरलोड ट्रांसफार्मर और वर्षा के कारण बिजली सिस्टम ठप होने से इन क्षेत्रों के लोग परेशान रहे।

कई घंटे बिगड़ा रहा पेयजल आपूर्ति का सिस्टम

बिजली न होने से विभिन्न क्षेत्रों में कई घंटे पेयजल आपूर्ति का सिस्टम बिगड़ा रहा। खासतौर से डबुआ और संजय कालोनी की स्थिति खराब रहा। डबुआ कालोनी निवासी राहुल तथा अरविंद गुप्ता ने बताया कि उनके यहां बूस्टर और ट्यूबवेलों से पानी की आपूर्ति नहीं की गई। पिछले दिनों भी जब आंधी आई थी। उस दौरान पेयजल संकट बना रहा था।

आंधी और वर्षा होने पर एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। कई जगह ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी के कारण बिजली बंद हो गई थी। वर्षा रुकते ही मरम्मत कार्य करवा कर बिजली चालू की गई थी। -जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम”

Related Posts

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *