गुरुजी को देनी होगी परीक्षा, पास होने पर मिलेगी पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति

गुरुजी को देनी होगी परीक्षा, पास होने पर मिलेगी पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्तिगुरुजी को देनी होगी परीक्षा, पास होने पर मिलेगी पीएम श्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पीएम श्री और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले अध्यापकों का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पहली बार टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी अध्यापकों के लिए शामिल होना अनिवार्य है। 13 जून तक अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को आवेदन करना है।

अव्वल आने वाले गुरुजी को मिलेगी प्राथमिकता

जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में पहली बार लागू तैनाती नीति-2025 के तहत शिक्षकों को आफलाइन टेस्ट पास करने होंगे। छह जून से एमआईएस पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।source of news-danik jagran

पहली बार भिवानी बोर्ड से होने वाले इस टेस्ट में सभी प्राइमरी शिक्षकों को 70 फीसदी अंक लिखित परीक्षा और 30 फीसदी अंक अकादमिक के मिलेंगे। अन्य सभी श्रेणी के शिक्षकों को 60 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा 40 फीसदी अंक अकादमिक के होंगे। टेस्ट में अंक के अलावा अकादमिक में सभी श्रेणियों के अध्यापकों को उनकी योग्यता सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक मिलेंगे।

संचालित हो रहे 12 मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूल 

वर्तमान में जिला में छह माडल संस्कृति और छह पीएम स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों के अध्यापकों की परीक्षा होगी। टेस्ट पास करने वाले अध्यापकों और प्रधानाचार्य की दोबारा नियुक्ति होगी।इससे पहले पीएम श्री और संस्कृति मॉडल स्कूल में तैनाती के लिए सैंटा कंपनी की तरफ से टेस्ट आयोजित कराया जाता था। इसके तहत कंपनी शिक्षकों के आनलाइन टेस्ट लेती थी, जिसमें सवालों को टिक करना होता था। पहली बार भिवानी बोर्ड से होने वाले टेस्ट को ऑफलाइन कराया जाना है।

इस स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए पीएम श्री और माडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों को एक ही स्कूल में तीन से दस साल तक ठहरने का मौका मिलेगा। पहले इन स्कूलों में तैनात की अवधि पांच साल थी। अध्यापकों ने आवेदन शुरू कर दिया है।

Related Posts

वीडियो: गुरुग्राम में फिर दिखा थार का आतंक, एक गाड़ी से जोरदार टक्कर, चालक घायल

Gurugram Thar News: गुरुग्राम के घामडौज टोल पर तेज रफ्तार थार ने फिगो कार को जोरदार टक्कर मारकर बड़ा हादसा कर दिया. कार चार बार पलटी और चालक गंभीर रूप…

साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *