साइकिल में हवा भरवाने जा रहे 8 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत

 फरीदाबाद : डबुआ कालोनी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने आठ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

घटना के बाद से चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राॅली को जब्त करके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।source ofnews-danik jagran

बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिया। बच्चा साईकिल में हवा भरवाने के लिए दुकान पर जा रहा था।

डबुआ कालोनी में रहने वाले अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके दो लड़के हैं। बड़ा बेटा संकल्प 11 साल का और छोटा बेटा सत्यम आठ साल का है।

आठ वर्ष का सत्यम अपनी साइकिल में हवा भरवाने जा रहा था

शनिवार शाम को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा सत्यम अपनी साइकिल में हवा भरवाने के लिए जा रहा था। बेटे को गंगा राम चौक के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगने पर सत्यम दूर जाकर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने के लिए शोर मचा दिया। सत्यम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि आए दिन यहां पर ट्रैक्टर ट्राॅली से दुघर्टना होती हैं। डबुआ काॅलोनी थाना प्रभारी महाबीर ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।

Related Posts

वीडियो: गुरुग्राम में फिर दिखा थार का आतंक, एक गाड़ी से जोरदार टक्कर, चालक घायल

Gurugram Thar News: गुरुग्राम के घामडौज टोल पर तेज रफ्तार थार ने फिगो कार को जोरदार टक्कर मारकर बड़ा हादसा कर दिया. कार चार बार पलटी और चालक गंभीर रूप…

साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *