फरीदाबाद नरहावली में जलभराव, ग्रामीण बेहाल; प्रशासन मौन

फरीदाबाद के नरहावली गांव में जोहड़ के ओवरफ्लो होने से ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि उनके घरों के बाहर पानी भर गया है। पंचायत इसे अवैध अतिक्रमण बता रही है और हटाने के लिए मजिस्ट्रेट की मांग कर रही है लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जलभराव के कारण स्कूल के कमरों में पानी भर गया है जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।

बल्लभगढ़। नरहावली के ग्रामीण जोहड़ के ओवरफ्लो होने के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पानी की निकासी की ओर न तो पंचायत ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन। पंचायत जोहड़ को अवैध बता रही है और इसे हटाने के लिए तीन महीने से ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग कर रही है।

अभी तक प्रशासन ने न तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है और न ही पुलिस बल उपलब्ध कराया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति प्रशासन कितना गंभीर है।

पृथला विधानसभा क्षेत्र का नरहावली गांव ब्लॉक से 15 किलोमीटर दूर है। यहां जोहड़ों से पानी की निकासी का अभी तक कोई प्रबंध नहीं है। अमृत सरोवर के नीचे कोई जोहड़ नहीं खोदा गया है। बरसात का मौसम नजदीक है। गांव की आबादी के बीच में एक जोहड़ है।

source of news-dainik jagran

ग्रामीणों के अनुसार यह जोहड़ चार एकड़ जमीन का है। ग्रामीणों ने यहां अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इसलिए अब जोहड़ संकरा होकर दो एकड़ का रह गया है। जोहड़ के संकरे होने से गलियों में जलभराव हो रहा है। ग्रामीण इन गलियों से दोपहिया या कार से गुजरते हैं।

कई बार ग्रामीण जलभराव में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के कमरों में तालाब का पानी भर जाता है। अब इस स्कूल में मात्र 25 बच्चे पढ़ने आते हैं और एक अध्यापक पढ़ाने आता है। जलभराव के कारण स्कूल के कमरे कभी भी गिर सकते हैं और यहां कोई हादसा भी हो सकता है। इस ओर न तो प्रशासन और न ही पंचायत ध्यान दे रही है।

”तालाब के ओवरफ्लो होने से हमारे घर के सामने गली में दो फुट जलभराव हो गया है। हम जब भी बाहर निकलते हैं तो कार या बाइक से जाते हैं। बारिश होने पर हमें ट्रैक्टर से घर जाना पड़ता है।

  • -सीपी सिंह”

”तालाब के चारों तरफ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। न तो प्रशासन और न ही पंचायत इन अतिक्रमणों को हटाने का कोई प्रयास कर रही है। यही कारण है कि अब आबादी में पानी जमा हो गया है।

-धर्मवीर सिंह”

”पंचायत की राजनीति गांव में कुछ भी करने नहीं देती। सरकारी जमीन पर कब्जे पंचायत की राजनीति के कारण हो रहे हैं। सरपंच बनने के लिए सभी के वोट चाहिए। अगर जलभराव के कारण स्कूल के कमरे गिर गए और कोई बच्चा मर गया तो कौन जिम्मेदार होगा।

-इंदिरा, पूर्व पंच”

”गांव में पंचायत की जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए हमने 13 फरवरी 2025 को ब्लॉक कार्यालय में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और पुलिस बल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

-नीलम, सरपंच”

”हमने 28 अप्रैल को एसडीएम के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करना और पुलिस बल उपलब्ध कराना नगर अधिकारी का काम है।

-पूजा शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़”

”नरहावली में पंचायती जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और पुलिस बल उपलब्ध कराने का कोई प्रस्ताव आया है या नहीं, यह जांच के बाद ही बताया जाएगा।

-अंकित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद”

Related Posts

हरियाणा: पीट-पीटकर ली जान, फिर उपले-लकड़ी से जलाई लाश… शख्स ने प्रॉपर्टी के लिए भाई और पिता को दी भयानक मौत

हरियाणा के झज्जर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलोई में जमीन के लालच और पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की हत्या…

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *