
तिगांव में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार चालक ने चाकू की नोंक पर 50 हजार रुपये और सोने के आभूषण लूट लिए। पीड़िता फरीदपुर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी तभी चालक ने उसे लिफ्ट का प्रस्ताव दिया। चालक ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SOURCE OF NEWS-DAINIK JAGRAN
तिगांव। महिला को लिफ्ट देकर कार चालक ने चाकू की नाेक पर उससे 50 हजार रुपये और सोने के आभूषण छीन लिए। यह घटना 10 दिन पहले की बताई गई है। महिला ने तबीयत खराब होने के कारण मामला अब दर्ज कराया है।
सोहना तहसील लोहटकी गांव की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने बताया कि वह फरीदपुर गांव में किराए पर रहती है। तिगांव में उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। 25 मई को वह अपने मकान के निर्माण कार्य को देखने के लिए गई थी।
शाम को साढ़े सात बजे वह अपने घर जाने के लिए तिगांव सदपुरा मोड पर खड़ी होकर ऑटो आने का इंतजार कर रही थी। तभी एक कार उसके आगे आकर रुकी। चालक ने पूछा की आपको कहां जाना है तो उसने बताया कि उसे फरीदपुर जाना है। कार चालक ने कहा कि वह भी इधर ही जा रहा है।
कार में बैठ जाओ वह उन्हें फरीदपुर छोड़ देगा। वह कार में बैठ गई। चालक ने कुछ दूर आगे चलकर कार को फरीदपुर जाने की बजाय नीम का मोड की तरफ मोड़ दिया। जब रामवती ने चालक से पूछा कि कहां जा रहे हो तो उसने चाकू निकाल कर दिखाया और कहा कि यदि शोर मचाया तो गर्दन काट कर फेंक देगा।
चाकू देख कर वह डर गई। चालक उसे सेक्टर 78 बीपीटीपी प्राइट के खंडहर फ्लैटों में ले गया और उसने उससे 50 हजार रुपये, सोने के कुंडल, सोने की चेन छीन ली। वह उसे वहीं पर छोड़कर अपनी कार को लेकर फरार हो गया। अंधेरा होने के कारण वह कार का नंबर भी नहीं देख पाई।
इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और अब 10 दिन बाद थाना तिगांव पुलिस में आकर शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच में उनके साथ क्राइम ब्रांच की टीमें जुटी हुई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं।