Faridabad टू Noida-गाजियाबाद जाना होगा आसान, मंझावली पुल तैयार; पढ़ें पूरी डिटेल

मंझावली पुल बनने से फरीदाबाद नोएडा और गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है। एफएनजी परियोजना की डीपीआर तैयार है और सरकार के निर्णय का इंतजार है। इस परियोजना से ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और रियल एस्टेट में उछाल आने की संभावना है। कनेक्टिविटी सुधरने से निवेशकों का रुझान बढ़ेगा।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। यमुना नदी पर मंझावली पुल बनने के बाद अब लोगों को फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद परियोजना पर काम जल्द शुरू होने उम्मीद है। इस परियोजना की डीपीआर बन चुकी है।

केवल सरकार को निर्णय लेना है कि काम कब से शुरू होगा। चार मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में परियोजना के काम पर मुहर लग सकती है।

इस कनेक्टिविटी से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। मंझावली पुल निर्माण पूरा हो चुका है। केवल उत्तर प्रदेश के शासन को अपने हिस्से की जमीन में सड़क बनानी है।

उधर, केजीपी से कनेक्टिविटी के लिए मोहना मार्ग को चार लेन बनाने का काम चल रहा है। इन कनेक्टिविटी का सीधा और सबसे अधिक फायदा ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को होगा। रियल एस्टेट बूम पर आने की पूरी संभावना है। कनेक्टिविटी के रास्ते खुलने से बिल्डरों की बांछे खिली हुई हैं।

फिलहाल दिल्ली से है कनेक्टिविटी

यदि नोएडा, ग्रेटर नोएडा या गाजियाबाद जाना हो तो दिल्ली से होकर जाना पड़ता है। इसमें घंटों लग जाते हैं। यही कारण है कि तीनों जिलों के लोग आने-जाने कतराते हैं। इसका सीधा असर विभिन्न कारोबार पर भी हो रहा है। यहां ग्रेटर फरीदाबाद के रूप में नया शहर विकसित हो रहा है। ढाई लाख से अधिक लोग 35 से अधिक सोसायटी में रह रहे हैं।

source of news-Dainik Jagran

पड़ोसी जिलों से सीधी व सुगम कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है। मंझावली और एफएनजी परियोजना बहुत जरूरी है। सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कनेक्टिविटी से रियल एस्टेट बूम करेगा और निवेशकों का रुझान ग्रेटर फरीदाबाद की ओर बढ़ेगा। – राकेश गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आरपीएस ग्रुप

ग्रेटर फरीदाबाद में तेजी से रिहायश बढ़ रही है। अब कनेक्टिविटी बेहतर होने से इसका लाभ भी मिलेगा। इसके बाद रियल एस्टेट में भी तेजी आएगी। यमुना नदी पर पुल बनने से उत्तर प्रदेश के तीन शहर बेहद नजदीक हो गए हैं। वहां के लोग यहां कारोबार करेंगे और इसका सभी को लाभ होगा। – नरेश मलिक, चेयरमैन, मनसा ग्रुप

सरकार भी बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में काम कर रही है। आने वाले कुछ ही साल में फरीदाबाद में सबसे अधिक निवेश होगा। एनसीआर से लोग यहां रहने आएंगे। उनके लिए ग्रेटर फरीदाबाद में बेहतर आशियाने तैयार किए जा रहे हैं। – संदीप अग्रवाल, निदेशक औरिक ग्रुप

यह भी पढ़ें- Noida News: कपड़ा फैक्ट्री में स्टीम बॉयलर फटने से मची दहशत, 20 मजदूर घायल

Related Posts

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

एएसआई ने दी जान: ‘पत्नी IAS… रिश्तेदार MLA, कुछ न बिगड़ेगा’, संदीप के नोट में ADGP पर लिखीं ये चार अहम बातें

रोहतक के एएसआई ने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताकर आत्महत्या कर ली। एएसआई संदीप लाठर मंथली मांगने में एडीजीपी के गनमैन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *