वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दुखद घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार गोपाल सिंह की दिल्ली ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वह 27 मई को ड्यूटी से लौटते समय फ्लाईओवर पर दुर्घटना का शिकार हुए थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गोपाल सिंह आईएमटी स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत थे।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल साइकिल सवार की दिल्ली ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बालाजी कॉलोनी सिकरौना निवासी पंकज ने बताया कि उसका चचेरा भाई गोपाल सिंह आइएमटी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।

वह रोजाना साइकिल से आता-जाता था। 27 मई को जब वह ड्यूटी पूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था और फ्लाईओवर पार कर रहा था तो अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और राहगीरों ने उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

source of news-Dainik Jagran

सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहां से डॉक्टर ने उसे दिल्ली ट्रामा सेंटर भेज दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

Related Posts

हरियाणा: पीट-पीटकर ली जान, फिर उपले-लकड़ी से जलाई लाश… शख्स ने प्रॉपर्टी के लिए भाई और पिता को दी भयानक मौत

हरियाणा के झज्जर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलोई में जमीन के लालच और पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की हत्या…

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *