हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, मई में इस दिन मिलेंगे फ्री टैबलेट

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मई के दूसरे सप्ताह से टैबलेट दिए जाएंगे। नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 28 हजार छात्रों को ई-लर्निंग योजना के तहत ये टैबलेट मिलेंगे ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। जिला शिक्षा विभाग ने कक्षा प्रभारियों को टैबलेट एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी है और जिन छात्रों ने अभी तक टैबलेट वापस नहीं किए हैं।

फरीदाबाद। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मई के दूसरे सप्ताह से टैबलेट वितरित किए जाएंगे। जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के कक्षा प्रभारियों को टैबलेट एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी है।

ई-लर्निंग योजना के तहत कक्षा नौवीं (फाउंडेशन) से 12वीं तक के करीब 28 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए हैं। ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें।

जिले के 378 सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नौ से 12 तक के करीब 28 हजार विद्यार्थियों को वर्ष 2022 में टैबलेट दिए गए थे। वार्षिक परीक्षा के बाद कक्षा दस (हाईस्कूल) व बारह के विद्यार्थियों को टैबलेट कक्षा प्रभारी के पास जमा कराने के आदेश दिए गए थे।

विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा दस व बारह की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के पांच दिन के भीतर टैबलेट वापस लौटाने थे। विभाग के अनुसार अधिकांश विद्यार्थियों ने टैबलेट वापस कर दिए हैं। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अगले माह टैबलेट दिए जाएंगे।

source of news-dainik jagran

सौ विद्यार्थियों ने वापस नहीं किए टैबलेट

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूलों के करीब सौ विद्यार्थियों ने अभी तक टैबलेट वापस नहीं किए हैं। सभी को 30 अप्रैल तक टैबलेट कक्षा प्रभारी के पास जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। परीक्षा के बाद ये विद्यार्थी अपने गांव लौट गए थे। जिस कारण वे टैबलेट वापस नहीं कर पाए।

टैबलेट के साथ मिले टैबलेट, चार्जर, सिम व अन्य सामान जमा कराने के लिए 30 तारीख तक का समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई विद्यार्थी टैबलेट जमा नहीं कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा जमा कराए गए 50 से अधिक टैबलेट में खामियां पाई गई हैं। इन्हें ठीक कराकर अन्य विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

लगभग सभी विद्यार्थियों ने टैबलेट वापस कर दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी क्लास इंचार्ज को दी गई है। जिन विद्यार्थियों ने टैबलेट जमा नहीं किए हैं, वे 30 अप्रैल तक जमा कर देंगे। मई के दूसरे सप्ताह से विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस संबंध में सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है।

-धर्मेंद्र, जिला गणित विशेषज्ञ।”

Related Posts

Haryana Farmers: हरियाणा के किसानों को सता रही कर्ज की चिंता, इसका जिम्मेदार कौन?

बल्लभगढ़ में गेहूं की ढुलाई धीमी होने से किसानों को भुगतान में देरी हो रही है। लाखों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है जिससे बारिश में खराब होने का डर…

CBI-ED में भ्रष्टाचार चरम पर, इसने पूरी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया’, दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई चिंता

सीबीआई और ईडी में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसने पूरी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन सरकारी अधिकारियों को सीबीआई रिमांड पर भेजते हुए यह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *