शख्स ने गर्लफ्रेंड के इशारे पर उसके होनेवाले पति के तोड़े हाथ-पैर, ज्वेलरी लेकर फरार; खोजने में जुटी पुलिस

फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके होने वाले पति पर हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल पीड़ित के हाथ-पैर तोड़े बल्कि सगाई में मिली ज्वेलरी भी लूट ली। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले भी शादी रोकने की धमकी दी थी।Source of source of news – .jagran.com

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।

प्रेमिका के कहने पर उसके होने वाले पति के हाथ-पैर तोड़ने वाले आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। थाना सदर पुलिस ने तिगांव में रेड की थी लेकिन मुख्य आरोपित मिला नहीं।

अब पुलिस उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाना सदर बल्लभगढ़ में सोतई गांव निवासी प्रेमचंद ने दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे गौरव का रिश्ता बल्लभगढ़ में किया था।

28 मार्च को गौरव से मिला था सौरभ

28 मार्च 2025 को तिगांव का रहने वाला सौरभ नागर बीपीटीपी जाट चौक के पास उनके बेटे गौरव को मिला। उस समय उसके साथ सोनू नाम का लड़का भी था।

दोनों ने गौरव से कहा कि तू मेरी प्रेमिका के साथ शादी मत कर, वरना तेरे को जान से मार देंगे। इसकी शिकायत थाना बीपीटीपी में दी थी। इस पर पुलिस ने सौरभ व सोनू को थाने में बुलाया था।

उसके गांव के अन्य काफी लोग आए। सभी के सामने सौरभ व सोनू ने माफी मांग ली थी। दोबारा ऐसी हरकत न करने के लिए कहा। 15 अप्रैल को बेटे गौरव की लग्न सगाई हो गई।

शादी से दो दिन पहले गौरव पर हुआ हमला

19 अप्रैल को बरात जानी थी। 17 अप्रैल को बेटा गौरव अपनी कार से गांव आ रहा था। आईएमटी चौक के पास कुछ युवकों ने गौरव पर हमला कर दिया।

गौरव ने बताया कि हमला करने वाला सौरभ, सोनू व अन्य थे। हमले में गौरव के हाथ, पैर व अन्य जगह फ्रैक्चर आए हैं।

लग्न सगाई में बेटे को मिली सोने की चेन व अंगूठी को भी आरोपित ले गया। कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड की हर चीज पर मेरा हक है। मैं उससे प्यार करता हूं, तेरी शादी कभी भी उसके साथ नहीं होने दूंगा।

सगाई के समय भी सौरभ ने की थी गौरव की रेकी

गौरव ने बताया कि आरोपित सौरभ ने लग्न सगाई के समय भी उसकी रेकी की थी। उनकी कार के पीछे आरोपित सौरभ की कार थी।

सौरभ ने अपने फोन में उसकी फोटो दिखाई और कहा कि यह फोटो मुझे मेरी प्रेमिका ने दिया है तुझे मारने के लिए। डॉक्टर ने गौरव के शरीर पर 10 जगह चोट लगना बताया है।

काश हमने लड़की के परिवार पर भरोसा न किया होता!

पीड़ित परिवार ने लड़की के परिवार से इस बारे में बात की थी लेकिन उन्होंने केवल इतना कहा कि इस बारे में कुछ नहीं जानते।

परिवार के सदस्य अब पछताते हुए कह रहे हैं कि काश उन्होंने लड़की के परिवार की बातों पर विश्वास नहीं किया होता तो आज यह घटना नहीं होती। क्योंकि 28 मार्च को धमकी के बाद परिवार ने लड़की के परिवार से बात की थी।

तब वहां से आश्वासन मिला था कि ऐसा कुछ नहीं है। लड़की का सौरभ से कोई मतलब नहीं है। तभी यह रिश्ता आगे बढ़ा।

Related Posts

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

UPSC Aspirant, 25, Dies By Suicide In Delhi’s Old Rajinder Nagar Area: Cops

New Delhi:A 25-year-old UPSC aspirant, Tarun Thakur, allegedly died by suicide in his rented accommodation in Old Rajinder Nagar, Delhi. He was found hanging from the ceiling fan. Delhi Police…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *