Faridabad Crime: सौतेले पिता, पुजारी समेत कई लोगों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म; पुलिस की लापरवाही जानकर भड़क उठेंगे आप

फरीदाबाद में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण पैसों के लिए किया गया। पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। नाबालिग की सहेली ने बताया कि उसकी बेटी ओल्ड फरीदाबाद की एक कॉलोनी में एक महिला के पास है जो पैसों के लिए उसका यौन शोषण कर रही है। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया।

फरीदाबाद। शहर में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप नाबालिग के सौतेले पिता, पुजारी और अन्य पर भी है। सौतेले पिता ने अपनी बेटी की सहेली के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए। नाबालिग का यौन शोषण पैसों के लिए किया गया।

मामले में पुलिस ने की लापरवाही

पुलिस के मुताबिक, 17 अप्रैल को डबुआ इलाके से एक नाबालिग लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पांच दिन तक उसकी कोई सुनवाई नहीं की। शिकायत बाल कल्याण समिति को दी गई। इसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद नाबालिग की तलाश शुरू की गई। इस दौरान नाबालिग की सहेली परिजनों को मिल गई।Source of news-Dainik jagran

पैसों के चलते हुआ यौन शोषन

उसने बताया कि उसकी बेटी ओल्ड फरीदाबाद की एक कॉलोनी में एक महिला के पास है जो पैसों के लिए उसका यौन शोषण कर रही है। इसके बाद पुलिस, परिजन और सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौके पर पहुंचे। नाबालिग को वहां से बरामद किया गया।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी सहेली उसे वहां छोड़ गई थी लेकिन जिस आंटी के पास वह रह रही थी उसने उसे शराब पिलाई और फिर उसे दो अलग-अलग लोगों के पास भेज दिया जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया।

कई लोगों ने मिलकर किया दुष्कर्म

इसके बाद कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला उसे एक व्यक्ति के पास भेजने के लिए 1200 रुपए लेती थी। लेकिन वह उसे कुछ नहीं देती थी। जब नाबालिग मिली तो वह नशे में थी। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया। कमरे में एक युवक और एक युवती भी आपत्तिजनक हालत में मिले।

दूसरी नाबालिग ने बताया कि उसके सौतेले पिता ने न सिर्फ उसके साथ बल्कि उसके दोस्त के साथ भी दुष्कर्म किया। जब वह मंदिर के पुजारी के पास गई तो उसने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुजारी की उम्र करीब 66 साल है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Faridabad News: पहलगाम हमले के विरोध में लोगाें ने किया प्रदर्शन

Related Posts

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *