Haryana Farmers: हरियाणा के किसानों को सता रही कर्ज की चिंता, इसका जिम्मेदार कौन?

बल्लभगढ़ में गेहूं की ढुलाई धीमी होने से किसानों को भुगतान में देरी हो रही है। लाखों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है जिससे बारिश में खराब होने का डर है। नियमों के अनुसार उठान के 72 घंटे बाद भुगतान होना चाहिए लेकिन मंडियों में अभी भी हजारों बोरियां जमा हैं। किसान भुगतान के लिए परेशान हैं क्योंकि उन्हें कर्ज भी चुकाना है।

बल्लभगढ़। गेहूं की ढुलाई का काम धीमी गति से चल रहा है। यही कारण है कि किसान अभी भी अपने भुगतान के लिए आढ़तियों के चक्कर काट रहे हैं। लाखों बोरी गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। अगर बारिश हुई तो यह भीग जाएगा।

बल्लभगढ़ मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की गई थी। तब से अब तक कई किसानों को उनके गेहूं का भुगतान नहीं मिला है। इसका कारण बताया जा रहा है कि गेहूं की ढुलाई का काम काफी धीमी गति से चल रहा है।

source of news-Dainik Jagran

क्या कहता है नियम?

सरकारी नियम है कि जब मंडी से गेहूं उठकर गोदाम में पहुंचता है तो उसके 72 घंटे बाद एजेंसी किसान को भुगतान करती है। गेहूं की ढुलाई समय पर शुरू न होने के कारण बल्लभगढ़ में एक लाख, फतेहपुर बिल्लोच में 70 हजार और मोहना मंडी में 14 हजार बोरियां अभी भी पड़ी हुई हैं।

ऐसे में किसानों को गेहूं के भुगतान की सबसे ज्यादा जरूरत है। क्योंकि बैंक भी किसानों से अपना कर्ज वसूलते हैं। जिन किसानों ने केवाईसी के जरिए फसली ऋण लिया है, उनके पास यही एक विकल्प है।

10 अप्रैल को फतेहपुर बिल्लोच मंडी में गेहूं बेचा था। अभी तक उन्हें गेहूं का भुगतान नहीं मिला है। जब वे आढ़ती से भुगतान मांगते हैं तो वह कहता है कि मंडी से अभी तक गेहूं का उठान नहीं हुआ है। जबकि सरकार 72 घंटे में भुगतान की बात कहती है।-मकरंद शर्मा”

”ट्रांसपोर्टर आढ़तियों से गेहूं की ढुलाई के लिए प्रति बोरी पांच रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं। जो आढ़ती यह पैसा ट्रांसपोर्टर को देता है, उसका गेहूं वह ले लेता है। यही कारण है कि गेहूं की ढुलाई का काम अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है। -ललित बंसल, आढ़ती”

”हमारी फतेहपुर बिल्लोच मंडी से गेहूं की ढुलाई अभी गति नहीं पकड़ पाई है। यहां 70 हजार बोरियां अभी भी खुले में पड़ी हैं। बमुश्किल 14 हजार बोरियों का उठान हो पाया है। मोहना मंडी में अभी भी 14 हजार बोरियां पड़ी हैं। इन बोरियों के बारे में ट्रांसपोर्टर और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को भी अवगत करा दिया गया है।

-ऋषि कुमार, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मोहना मार्केट कमेटी”

”इस समय हमारी मंडी में एक लाख बोरी गेहूं खुले में पड़ा है। गेहूं की ढुलाई में देरी के कारण एफसीआई गोदाम का तौल कांटा चार दिन से खराब पड़ा है। लोड लेकर पहुंचा ट्रक वहीं खड़ा है। अब जल्द ही गेहूं का उठान हो जाएगा। किसानों को भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आएगी

-इंद्रपाल सिंह, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी”

Related Posts

पलवल-मथुरा सेक्शन में एक ही ट्रैक पर दौड़ी दो ट्रेनें, कवच प्रणाली से टक्कर होने से बची, ट्रॉयल हुआ सफल

पलवल-मथुरा सेक्शन में कवच प्रणाली के ट्रायल के दौरान दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई। इस स्वदेशी तकनीक ने स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर संभावित टक्कर को टाल…

आखिर डेढ़ घंटे में ऐसा क्या हुआ कि YMCA फरीदाबाद की इंजीनियरिंग छात्रा वंशिका ने की आत्महत्या?

Faridabad Engineer Student Suicide : फरीदाबाद में जेसी बोस यूनिवर्सिटी की छात्रा वंशिका ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पिता ने हॉस्टल वॉर्डन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *