
फरीदाबाद के अजरौंदा चौक पर नीलम पुल की स्लिप रोड का रुका हुआ काम आखिरकार शुरू हो गया है। दावा किया जा रहा है कि यह काम इसी सप्ताह में पूरा हो जाएगा जिसके बाद प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी। आखिरकार स्लिप रोड का रुका काम हुआ शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में अजरौंदा चौक पर नीलम पुल की स्लिप रोड का रुका हुआ काम आखिरकार शुरू हो गया है। अब दावा किया जा रहा है कि इसी सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा। स्लिप रोड सीमेंटेड बनाई जा रही है। इसके बनने के बाद रोज एक लाख से अधिक वाहन चालकों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
नीलम पुल की स्लिप रोड बन रही
बता दें नीलम रेलवे पुल से रोज एक लाख से अधिक वाहन चालक आवागमन करते हैं। सुबह-शाम तो पुल पर वाहनों की लंबी लाइन दिखाई देती है। अजरौंदा चौक पर नर्सरी के सामने नीलम पुल की स्लिप रोड बन रही है।
Source of news-Dainik Jagran
योजना पर खर्च होंगे करीब एक करोड़ रुपये
दैनिक जागरण ने इस समस्या को लेकर कई बार समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए हैं और अब काम शुरू करा दिया गया है। जाम का होगा समाधान जाम के समाधान के लिए स्लिप रोड और नीचे से कनेक्टिविटी देने की योजना है। योजना पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे।
लाल बत्ती चौक पर इंतजार करने से मिलेगा छुटकारा
बताया गया कि सालभर पहले वर्क अलॉट हो चुका था, लेकिन काम शुरू नहीं किया जा सका था। अब दो महीने से काम चल रहा है। एनआईटी से हाईवे की ओर जाने वाली लेन पर स्लिप रोड बनाई जा रही है, जो नर्सरी के साथ-साथ ओल्ड फरीदाबाद की ओर जाएगी। इससे जो वाहन चालक ओल्ड फरीदाबाद की ओर जाएंगे, वे स्लिप रोड का प्रयोग कर सकेंगे। लाल बत्ती चौक पर इंतजार करने से छुटकारा मिलेगा।
वहीं, पुल के नीचे से एक कनेक्टिविटी की सड़क बनेगी। ये सड़क एसएसबी अस्पताल के सामने से होकर पुल के दूसरी ओर निकल जाएगी। इससे अजरौंदा चौक पर गलत दिशा में चलने वाले वाहनों से छुटकारा मिलने की संभावना है। यह काम फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-संभल के गिरोह का कारनामाः बीमार महिला का कराया बीमा, फिर क्लेम के 11 लाख रुपये हड़पे