पुलिस से हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, मोबाइल छीनने की भी कोशिश; Faridabad में युवकों ने जमकर मचाया आतंक

फरीदाबाद के सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने गाड़ी से टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों से मारपीट की उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अभी फरार हैं। मामले में वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम के साथ हुई बदसलूकी के चलते पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम की गाड़ी पर कुछ युवकों ने न केवल अपनी कार से टक्कर मारी। बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करके उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने पांच युवकों पर मामला दर्ज किया है। आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

सरकारी गाड़ी में सीधा टक्कर मारी

थाना सेंट्रल के ईएएसआइ कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास शाम के समय वाहनों की जांच कर रहे थे। शाम को पांच बजे के आसपास एक बलेनो कार ने उनकी सरकारी गाड़ी में सीधा टक्कर मार दी। इस कार में चार से पांच युवक सवार थे। टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक भाग लिए।

Source of news-Dainik Jagran

वहीं, पुलिस टीम ने कार सवार युवकों का पीछा करते हुए उनको नेशनल हाईवे के पास धर्मा ढाबे के पास पकड़ लिया। युवकों ने अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस को गाली देनी शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मियों ने युवकों से विरोध जताया तो वह हाथापाई करने लगे।

मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया

उधर, युवकों ने मौके पर मौजूद एसपीओ भूरे सिंह और उप-निरीक्षक सुबे सिंह की वर्दी भी फाड़ दी।इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। आरोप है कि सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। इसलिए वह पुलिस जांच से बचने के लिए भागे थे।

यह भी पढ़ेंहरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, मई में इस दिन मिलेंगे फ्री टैबलेट

Related Posts

पलवल-मथुरा सेक्शन में एक ही ट्रैक पर दौड़ी दो ट्रेनें, कवच प्रणाली से टक्कर होने से बची, ट्रॉयल हुआ सफल

पलवल-मथुरा सेक्शन में कवच प्रणाली के ट्रायल के दौरान दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई। इस स्वदेशी तकनीक ने स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर संभावित टक्कर को टाल…

आखिर डेढ़ घंटे में ऐसा क्या हुआ कि YMCA फरीदाबाद की इंजीनियरिंग छात्रा वंशिका ने की आत्महत्या?

Faridabad Engineer Student Suicide : फरीदाबाद में जेसी बोस यूनिवर्सिटी की छात्रा वंशिका ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पिता ने हॉस्टल वॉर्डन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *