
फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय राजू कुमार सिंह की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। राजू पलवल स्थित एक कंपनी में काम करते थे लेकिन वे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे पर ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएस अवाना सेक्टर-88 निवासी 35 वर्षीय राजू कुमार सिंह की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी हीरालाल ने बताया कि मृतक राजू कुमार सिंह मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे।
मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई
मृतक के भाई के अनुसार तीन भाईयों में राजू कुमार सिंह सबसे बड़े थे। राजू कुमार शादीशुदा थे, उनके दो बच्चे हैं। राजू पलवल के दुधौला स्थित कंपनी में जाब करते थे। मृतक रविवार को सामान्य दिनों की ही तरह सुबह घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकले। लेकिन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। दोपहर करीब चार बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
Source of news-Dainik Jagran
मोबाइल से हुई मृतक की पहचान
जांच अधिकारी हीरालाल के अनुसार शाम करीब पांच बजे कंपनी के एक कर्मचारी ने फाेन किया, फोन रिसीव करने पर मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने स्वजन को सूचित किया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। राजू पलवल जाने की बजाय फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन कैसे पहुंच गए। जीआरपी इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-Faridabad वालों के लिए गुड न्यूज, हर रोज 1 लाख वाहन चालकों को मिलेगी राहत; स्लिप रोड का रुका काम शुरू