जींद में पिस्तौल की सफाई कर रहा था सेना का जवान, अचानक चल गई गोली; पत्नी लहूलुहान

जींद जिले (Jind News) के जैजैवंती गांव में पिस्तौल की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से एक महिला घायल हो गई। महिला के कंधे में गोली लगी। पुलिस ने लापरवाही और शस्त्र अधिनियम के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति जो सेना में कार्यरत हैं अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साफ कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

source of news-dainik jagran

जींद। हरियाणा (Haryana News) के जींद जिले के गांव जैजैवंती में पिस्तौल की सफाई करने के दौरान चली गोली पत्नी के कंधे में लगने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ लापरवाही व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, गोली 14 अप्रैल को लगी, लेकिन महिला ने अब पुलिस ने बयान दिए हैं।

14 अप्रैल को लगी थी गोली

गांव जैजैवंती निवासी ममता ने जुलाना थाना पुलिस को बयान दिए कि उसके पति सुंदर सिंह सेना में कार्यरत है और फिलहाल छुट्टी पर आए हुए थे। 14 अप्रैल को उसका पति सुंदर सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल की सफाई कर रहे थे और वह उनके पास ही बैठक काम कर रही थी।

इसी दौरान पिस्तौल से अचानक ही गोली चल गई और उसके कंधे में जा लगी। गोली लगते ही उसके पति ने नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल करवाया। जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन परिवार के लोग उसको निजी अस्पताल में दाखिल करवाया दिया।

पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस

इस दौरान बयान देने की हालात में नहीं थी। अब उसको अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बयान दिए हैं। उसने कहा गोली इत्तफाकिया चली है और इसमें उसके पति सुंदर सिंह की कोई गलती नहीं है। पुलिस ने पिस्तौल के रखरखाव में लापरवाही करने व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Related Posts

फरीदाबाद में नगर निगम ने दुकानों को तोड़ा:पहले लोन देकर लगवाए खोखे, फिर बुलडोजर से कर दिए जमींदोज

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। निगम ने पहले दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया और फिर उन्हीं की दुकानें तोड़…

खन्ना अनाज मंडी में पहुंचे मंत्री लालचंद कटारूचक:हरियाणा को पानी देने पर विवाद, बोले-पंजाब के पास नहीं अतिरिक्त पानी

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को खन्ना की अनाज मंडी में कहा कि अब स्पष्ट होगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *