Haryana Teacher Manisha Murder Case: 7 दिन, 7 सवाल, 3 बार पोस्टमार्टम और लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड में क्या नया ट्वीस्ट आया, जिससे उलझी गुत्थी

Haryana Teacher Manisha Murder Case Latest Updates: मनीषा हत्याकांड में नया ट्वीस्ट आया है. पुलिस का दावा है कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था और गला जानवरों ने नोचा था.

भिवानी. हरियाणा के भिवानी में 18 साल की प्ले वे टीचर मनीषा हत्याकांड में अब ट्वीस्ट आ गया है. पूरे मामले में एक नोट मिलने के बाद अब पुलिस का कहना है कि मनीषा की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने कीटनाशक खाया था. वहीं, शिक्षिका का गला भी नहीं रेता गया था, बल्कि उसे जानवरों ने नोचा था. इस घटना को करीब सात दिन हो गए हैं और अब तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि मंगलवार को अंतिम संस्कार हो सकता है. इस संबंध में बीती रात को 25 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग हुई है. पुलिस का दावा है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. विसरा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.


दरअसल, भिवानी की मनीषा केस में 13 अगस्त के बाद से ही बवाल हो रहा है. प्रदेश में जगह जगह अब रोष प्रदर्शन शुरू हो गया है और बेटी को न्याय दिलाने की मांग पर लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. ऐसे में हम आपको पूरे सात दिन की कहानी बताने जा रहे हैं.

13 अगस्त को क्या हुआ

इस पूरी कहानी की शुरुआत वैसे तो 11 अगस्त को हुई थी. लेकिन 13 अगस्त को लापता मनीषा का शव लौहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेत में मिला था. उसके गले पर काटने के निशान थे. इस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया और कहा गया कि गला काटकर हत्या की गई है. इस पर परिजन भड़क गए. क्योंकि 11 अगस्त को जब मनीषा लापता हुई थी तो परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस ने कहा कि वह भाग गई होगी और शादी करके लौट आएगी. 12 अगस्त की शाम को मामला दर्ज किया गया.

14 अगस्त को अस्पताल में धरना प्रदर्शन
14 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक शव नहीं लिया जाएगा. इस पर फिर अस्पताल के बार धरना प्रदर्शन शुरू और बाद में ढिंगावा मंडी में धरने पर परिजन और ग्रामीण बैठ गए. बाद में 15 अगस्त को नायब सैनी सरकार ने लापरवाही पर एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया और लौहारू पुलिस चौकी के एसएचओ सहित पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. गौर रहे कि इस पूरे प्रकरण में तीन बार युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. पीजीआई रोहतक के डॉक्टर कुंदन सिंह ने कहा कि मनीषा के साथ कोई रेप नहीं हुआ है. घुटनों पर दो छोटे छोटे निशान मिले हैं. शरीर के अंग के टुकड़ों की जांच की गई है और गर्दन पर जानवर ने काटा है. उन्होंने कहा कि तेजधार हथियार से काटने से अलग तरह के निशान होते हैं.


17 अगस्त से लेकर अब तक धरना प्रदर्शन
ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत प्रकरण में लगातार धरना प्रदर्शन होते रहे. परिजन और ग्रामीणों ने लगातार हाईवे जाम किए. 18 अगस्त को मामले में बड़ा खुलासा हुआ और अचानक पुलिस ने दावा किया कि सुसाइड नोट बैग से मिला है और मनीषा ने जिस दुकान से कीटनशक खरीदा था, वहां से भी पुष्टि हुई है. उधर, पीजीआई में फिर से पोस्माटर्म में जहर की पुष्टि हुई तो ढिगावा मंडी के रेस्ट हाउस में ग्रामीणों की मौजूदगी में धरना कमेटी के सदस्यों और पीड़ित परिवार के बीच रात साढ़े 12 तक बैठक चली. अब बेटी का अंतिम संस्कार हो सकता है.

नोट में क्या लिखा… सारी मम्मी-पापा
पुलिस ने दावा किया कि नोट में मनीषा ने लिखा है कि मैं मेरी वजह से आप दोनों को प्राब्लम में नहीं देख सकती. आप दोनों ने मेरी खातिर बहुत कुछ किया है और वैसे भी मेरे से सब दुखी थे. मैं सबकी बातें, जमाने की बातें, सोचती हूं और फिर भी दुखी हो रही हूं. ना मैं गलत थी और ना मैंने कुछ गलत काम किया. बस मैं पेरेंट्स का ड्रीम पूरा करना चाहती थी. मैं बीएससी नर्सिंग कर रही थी क्योंकि एनओआरसीईटी क्रैक किया था और एक नर्सिंग आफिसर बनकर मम्मी पापा का सपना पूरा करना चाहती थी. लेकिन मैं आप दोनों पर बोझ नहीं बन सकती. आइ एम सारी मम्मी पापा, मैंने कभी आप दोनों को हर्ट किया हो तो. और आप दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हो. थैंक्यू, मुझे ये जिंदगी देने के लिए मम्मी और पापा. मैं आभारी हूं कि आपने मुझे एक राजकुमारी की तरह पाला. कोई हो तो प्लीज मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखना. नोट की पुष्टि भिवानी पुलिस ने की है.
भिवानी SP बोले- बॉडी में कीड़े मारने की दवा, नोट की हैंडराइटिंग मैचइस पूरे मामले को लेकर एसपी भिवानी सुमित सिंह ने कहा कि भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है.

source of news:- news18.com

पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि मौत कीटनाशक की वजह से हुई. मनीषा की बॉडी में कीटनाशक मिला है. उसने कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था. SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. मनीषा की बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला. इससे पता चलता है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई. मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल नहीं मिला है. शव की आंख और गर्दन को जानवरों ने नोचा था. मनीषा के नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है.

Related Posts

दिल्ली के इस इलाके में घुसा यमुना का पानी, सीएम रेखा गुप्ता ने किया दौरा, कहा- ‘हमने लोगों से कहा था कि…’

Yamuna River Flood: दिल्ली में यमुना नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. इसकी वजह से नदी किनारे निचले इलाके में पानी घुस आया. पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी…

आवारा कुत्तों को पकड़ने गई MCD की टीम पर हमला, हमलावर पशुप्रेमियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोहिणी में आवारा कुत्तों को पकड़ने गई एमसीडी टीम पर पशुप्रेमियों ने हमला किया जिसके चलते एक एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व केंद्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *