HBSE Exam: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी

HBSE Board Exam 2025 हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। विद्यार्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं पर दूसरी ओर प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों और अध्यापकों की चिंता बढ़ी हुई है। इस लेख के माध्यम से जानिए कि परीक्षा की तारीखें समय और क्या जरूरी नियम हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। विद्यार्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अभी तक प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होने से विद्यार्थियों से लेकर अध्यापकों की चिंता बढ़ गई है।

समय पर प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होने का असर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर पड़ेगा। जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी।

परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12.30 से 3.00 बजे तक आयोजित होगी। सभी विद्यार्थियों को केंद्र पर फोटोयुक्त एडमिट कार्ड लेकर आना है। मोबाइल और कैलकुलेटर लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

एक बार भी नहीं हुई प्री बोर्ड परीक्षा, प्रैक्टिकल का भी इंतजार

जिले के निजी और राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले प्रति वर्ष 20,000 से ज्यादा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाएं देते हैं। पिछली बार बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए करीब 83 केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आने के बाद जहां एक और केंद्र निर्धारित करने सहित अन्य तैयारियां शुरू हो गई हैं।वहीं दूसरी ओर प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने के कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों की चिंता बढ़ने लगी है। निजी और राजकीय स्कूल अपने स्तर पर तैयारी करा रहे हैं। अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं की भी घोषणा नहीं हुई है।

अध्यापकों की कमी बन रही नई शिक्षा नीति लागू करने में रोड़ा

फरीदाबाद जिले के महाविद्यालयों में अध्यापकों की कमी और उचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण नई शिक्षा नीति को लागू करने में दिक्कतें आ रही हैं। महाविद्यालयों और अध्यापकों से सभी समस्याओं की सूची मांगी गई है। रविवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में इनपर चर्चा होगी। प्राचार्यों ने बताया कि लगभग सभी महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी है। इससे पूरे साल समस्या बनी रही।

एक-एक प्राध्यापकों पर दो से अधिक कक्षाओं का बोझ है। सेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। इससे प्राध्यापक पर अतिरिक्त कार्य का बोझ तो बढ़ ही रहा है, विद्यार्थियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अनुसार कमरों की कमी है। महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के अभ्यास के लिए उचित संख्या में कंप्यूटर भी नहीं है। उचित व्यवस्थाएं नहीं होने का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

#Faridabad News #Mudrak News

Related Posts

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

गुरुग्राम जमीन घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने दाखिल की चार्जशीट

Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *