सिर मुडवाकर पेशाब पिलाई, फिर जूतों की माला पहनाकर घुमाया; नवादा में दंपती की मॉब लिंचिंग, 17 गिरफ्तार

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां मुहल्ले वालों ने एक दंपती को डायन बताकर माबलिंचिंग की। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। 70 वर्षीय दंपती के साथ क्रूरता की गई जिसमें उनका सिर मुंडवाया गया पेशाब पिलाया गया और जूतों की माला पहनाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवादा। नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी में इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक दंपती को मुहल्लावासी ने डायन बताकर माबलिंचिंग घटना की अंजाम दे दिया गया। जिसमें पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी अवस्था में है।

मुहल्ले के लोगों ने 70 व 65 वर्षीय दंपती को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया है। बताया गया है, कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चूना लगाया और पेशाब पिलाया, फिर जूते-चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते -पीटते पूरे मुहल्ले में घुमाया।

यहीं नहीं बुधवार की सुबह में मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी पुलिस को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार दंपती की एक मात्र पुत्री है, जो कि शादी शुदा है। दामाद इंटखोला पर काम करते हैं।

मुसहरी टोला के मोहन मांझी के घर में छठी कार्यक्रम के दौरान साउंड बार-बार बंद हो जा रहा था, इसी से आक्रोशित मोहन मांझी व अन्य ने डायन का आरोप लगाकर दंपति की पिटाई कर दी।

घटनास्थल पर पहुंचे नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मोहन मांझी समेत कुल 17 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है। इनमें 9 पुरुष व 7 महिलाएं हैं।

एसपी ने कहा कि घटना का प्रथम दृश्य कारण डायन का आरोप लगाकर मारपीट करना है। जिसमें पति की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले पर पैनी नजर रख रही है।

Sources of News:- jagran.com

पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस तैनात की गई है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है। वहीं जख्मी पीड़ित महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है

Related Posts

भोजपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 22 वर्षीय विकास कुमार को सीने…

राजनीति का वह दौर जब सीधे पाकिस्तान में ‘हिट’ हुए नीतीश कुमार, इस्लामाबाद तक ‘बिहार मॉडल’ की गूंज, बने थे इंटरनेशनल फेस

Nitish Kumar News : डेढ़ दशक पहले एक समय था जब भारतीय राजनीति में सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि विकास मॉडल की भी चर्चा होती थी. जहां एक ओर गुजरात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *