
Himachal Pradesh Rain शिमला में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ है। टूटीकंडी के समीप पांजडी में पेड़ गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं और बिजली आपूर्ति बाधित है। खलीणी में भूस्खलन से छह मजदूर मलबे में दब गए जिन्हें सुरक्षित निकाला गया। शिमला में वर्षा का दौर जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित है।
शिमला। Himachal Pradesh Rain, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी वर्षा के कारण कई जगह पर पेड़ गिरने से घरों व गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा भूस्खलन से भी शहर में भारी नुकसान हुआ है। शिमला में जोधा निवास के समीप पेड़ गिरने से कई गाड़ियां चपेट में आ गईं। पेड़ गिरने के कारण गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं। वहीं, अस्थायी घर (ढारा) गिरने से लोग मलबे की चपेट में आ गए।
टूटीकंडी के समीप पांजडी में करीब आधा दर्जन पेड़ गिरे हैं, इससे कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं। इसके अलावा बिजली के खंभे भी पेड़ की जद में आए है। इससे आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। इसके अलावा शिमला के विकासनगर हिमुडा कालोनी में भी एक पेड़ गाड़ियों पर गिरा।
छह लोग मलबे की चपेट में आए
खलीणी के झझीड़ी में सुबह 4:20 पर एक ढारा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें 6 मजदूर थे। मजदूर मलबे की चपेट में आ गए, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने टाॅर्च के सहारे नीचे उतरकर मजदूरों का हाल जाना और उन्हें सुरक्षित निकाला। इसके अलावा शहर में रुक रुक कर वर्षा का दौर जारी है।
source of news:- jagran.com
भारी बारिश जारी, लोग बरतें सावधानी
शिमला में भारी बारिश का दौर जारी है व प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने का भी आग्रह किया गया है।