पुणे में जमानत पर रिहा हिस्ट्रीशीटर ने बस में युवती से की हैवानियत, जानिए कौन है आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे?

Pune Bus Rape Case पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सबसे व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बस स्टैंड के सामने पुलिस चौकी भी है जो महज सौ मीटर ही दूर है फिर भी इस तरह की घटना हो गई।

Source of News:-jagran.com

जेएनएन, मुंबई। पुणे के सबसे व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बस स्टैंड के सामने पुलिस चौकी भी है जो महज सौ मीटर ही दूर है, फिर भी इस तरह की घटना हो गई। 

आरोपित की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है, जो 2019 से जमानत पर बाहर था। पुलिस की आठ टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

कौन है आरोपी दत्तात्रेय रामदास?

  • स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, दत्तात्रेय रामदास गाडे (36) के खिलाफ पुणे और आसपास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाडे 2019 से एक अपराध में जमानत पर बाहर था।
  • अधिकारी ने बताया कि 2024 में गाडे के खिलाफ पुणे में चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।

आरोपी ने पहले दीदी कहकर बुलाया, फिर फंसाया

यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। पुणे में ही काम करने वाली एक युवती अपने गांव फलटण जाने के लिए स्वारगेट बस स्टैंड पहुंची थी। स्वारगेट पुणे के व्यस्ततम बस अड्डों में से एक है। यहां से लगभग पूरे राज्य के लिए बसें जाती हैं।

युवती फलटण जाने वाली बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी एक युवक ने आकर उससे अपनी पहचान बनाई। उसने युवती को दीदी कहकर संबोधित किया। फिर उससे पूछा कि उसे कहां जाना है। युवती ने उसे अपना गंतव्य बताया तो युवक ने उसे गुमराह कर कहा कि फलटण की बस दूसरी जगह खड़ी है। वह उसे बस अड्डे के उस सुनसान छोर पर ले गया, जहां शिव शाही एसी बस खड़ी थी।

सरकार बस में रेप, नहीं चल रही थी लाइटें

बस के अंदर की लाइटें नहीं जल रही थीं, इसलिए पहले तो युवती को अंदर जाने में झिझक हुई, लेकिन आरोपित ने उसे समझाया कि यह सही बस है। युवती के बस में चढ़ने के बाद वह भी पीछे से बस में चढ़ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह बस से उतरकर फरार हो गया।

युवती ने इस घटना की जानकारी अपनी एक सहेली को दी तो उसने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। तब युवती ने पुलिस थाने जाकर अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

महायुति सरकार घिरी, फडणवीस का मांगा गया इस्तीफा

घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि स्वारगेट बस स्टैंड के सामने ही पुलिस चौकी है। यदि पुलिसकर्मी वहां गश्त करते होते तो वहां ऐसी घटना न होती। उन्होंने आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर उसका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है।

शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने भी महिला सुरक्षा को लेकर राज्य की महायुति सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि पुणे के अत्यंत व्यस्त बस स्टैंड पर इस प्रकार की घटना चौंकाने वाली है। हम बार-बार कह रहे हैं कि स्कूल-कालेजों एवं बस स्टैंडों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। लेकिन, इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस ने सीएम देवेंद्र फणडवीस से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। 

एनसीडब्ल्यू ने डीजीपी को पत्र लिखकर मांगी रिपोर्ट 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बस के अंदर युवती से बस में हुए दुष्कर्म मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहटकर ने इस घटना के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है। उन्होंने डीजीपी से एफआइआर की कापी के साथ तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को कहा है।

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *